बयान पर बवाल: मदरसे में राष्ट्रवादी तैयार होते हैं- दिग्गी के ‘शिशु मंदिर’ पर वीडी शर्मा

author-image
एडिट
New Update
बयान पर बवाल: मदरसे में राष्ट्रवादी तैयार होते हैं- दिग्गी के ‘शिशु मंदिर’ पर वीडी शर्मा

भोपाल. 25 सितंबर को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी और आरएसएस (RSS) पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने विद्या भारती संस्था के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों (Saraswati Shishu Mandir School) को नफरत की पाठशाला बताया था। उन्होंने कहा था कि हम उनसे लड़ रहे हैं, जिन्हें शिशु मंदिर में ही नफरत सिखाई जाती है। इनकी नफरत के कारण ही देश में दंगे होते हैं। दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने पलटवार किया है। उन्होंने 26 सितंबर को कहा कि 'देश के लिए राष्ट्रभक्त तैयार करने का काम शिशु मंदिर करते हैं तो दिग्विजय सिंह बताए कि उनकी कौनसी संस्था है, क्या मदरसा (Madrasa) के अंदर राष्ट्रवादी लोग तैयार होते हैं?'

आतंकवाद का समर्थन करते हैं दिग्विजय-शर्मा

वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि 'क्या राष्ट्रवादी लोगों को दिग्विजय सिंह तैयार करते हैं? जो व्यक्ति भारत के आतंकवादियों को सम्मानित करे, जो व्यक्ति भारत में आतंक को समर्थन करे, नक्सलवाद का समर्थन करे। जो व्यक्ति सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। ऐसा व्यक्ति राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के विचार पर सवाल उठाता है, सरस्वती शिशु मंदिर देशभक्ति का भाव जागृत करता है। देश के लिए राष्ट्रवादी लोग तैयार करने का काम शिशु मंदिर करते हैं।' 

RSS धर्म का उपयोग करता है- पूर्व सीएम

शनिवार को दिग्विजय सिंह ने कहा था कि आरएसएस का हिंदुत्व सनातन को प्रदर्शित नहीं करता है। यह लोग धर्म का उपयोग करते हैं। आरएसएस (RSS) की विचारधारा वह है, जिसने गांधी की हत्या की थी। बीजेपी वाले कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। अगर देश में संविधान नहीं होता तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। दिग्विजय यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने कहा कि हिंदू संगठन फूट डालकर राजनीति करना चाहते हैं। बीजेपी और ओवैसी साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता जहां भी मुस्लिमों पर अत्याचार होते देखे उसे बचाए तभी हिंदू मुसलमान की एकता होगी। मैं जानता हूं मुझे मुस्लिम परास्त कहेंगे।

दिग्विजय का आरोप: शिशु मंदिर में पढ़ाया जाता है नफरत का पाठ, इसी कारण होते हैं देश में दंगे

BJP वीडी शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर VD Sharma आतंकवाद Digvijay Singh RSS CONGRESS politics saraswati shishu mandir The Sootr दिग्विजय सिंह शिशु मंदिर नफरत Saraswati Shishu Mandir School bjp on digvijay singh