भोपाल. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा (VD Sharma) ने 25 सितंबर को सरकारी अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाकर उन्हें हिदायत दी है। उन्होंने छतरपुर (Chhatarpur) जिले के लवकुशनगर में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अफसर इतने बेलगाम नहीं हो सकते कि शाम को 5 और 6 बजे ऑफिस में आकर बैठेंगे, ये नहीं चलेगा। यहां के गरीब लोगों को आपकी जरूरत पड़ती है, ऑफिस में समय पर बैठिए वरना कार्रवाई होगी।
मैं सीएम से बात करूंगा- वीडी शर्मा
"अधिकारी समय पर ऑफिस में बैठें वरना नौकरी छोड़ें।"
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष @vdsharmabjp ने दी अधिकारियों को टाइम पर ऑफिस में बैठने की नसीहत। छतरपुर में बोले अफसर ठीक से सुन लें जनता के लिए ऑफिस में टाइम पर बैठना पड़ेगा नहीं तो मैं मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj से बात करूंगा। pic.twitter.com/ER10MKVQec
— TheSootr (@TheSootr) September 25, 2021
वीडी शर्मा ने कहा कि चाहें एसडीएम (SDM) हो या कलेक्टर हो, यहां की गरीब जनता के लिए टाइम पर बैठना जरूरी है, नहीं बैठेंगे तो मैं खुद मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा। लोगों को जरुरत पड़ती है, लोग घूमते हैं और अधिकारी शाम को ऑफिस में आकर बैठता है। मैं खुद इस पर ऑफिशियली लिखूंगा।
मंत्रालय में रंगीन पिक्चर खींच दी जाती है- सीएम
22 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने ब्यूरोक्रेसी पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो यहां तो रंगीन पिक्चर खींच दी जाती है, महाराज सब आनंद ही आनंद है। लेकिन फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि कहां तक आनंद पहुंचा।