भिंड में कोहरे के कारण शव को रातभर रौंदती रहीं गाड़ियां, सड़क पर चिपके मांस और हड्डियों को पुलिस ने फावड़े से समेटकर अस्पताल भेजा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भिंड में कोहरे के कारण शव को रातभर रौंदती रहीं गाड़ियां, सड़क पर चिपके मांस और हड्डियों को पुलिस ने फावड़े से समेटकर अस्पताल भेजा

BHOPAL. भिंड के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, हादसा आगरा-दिल्ली रोड पर हुआ। युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा जिसे कोहरे के कारण वहान चालक देख न सके और गाड़ियां शव को रौंदते हुए गुजरती रहीं। हादसे की जानकारी जब मिली और पुलिस पहुंची, तब तक शव की हडि्डयां और मांस रोड से चिपक चुके थे। शव के चीथड़े सड़क पर 150 मीटर तक बिखर गए थे। पुलिसकर्मियों ने फावड़े से खुरचकर सड़क से हडि्डयों और मांस के लोथड़ों को पॉलिथीन में जमा किया। इसके बाद इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।





सड़क पर चिपका शव, फावड़े से उठाया





हादसा रुनकता चौकी इलाके में हुआ, लोगों ने देखा कि हाईवे पर कुछ पड़ा है। आसपास की दुकानों पर काम करने वाले लोग जब करीब पहुंचे, तब पता चला कि किसी युवक का शव है। शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे जिसके कारण शव रोड से चिपक चुका था। हडि्डयां तक चूर-चूर हो चुकी थीं। लोगों ने बताया कि पुलिस को शव के टुकड़ों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने में बड़ी पेरशानी हुई। पुलिस ने पास फावड़ा मंगाकर टुकड़ों को सड़क से खुरचा और पालिथीन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।





हादसे के बारे में किसी को नहीं जानकारी





ये गंभीर हादसा कैसे हुआ किसी को नहीं पता, युवक यहां पर क्या कर रहा था, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का मानना है कि हादसे में युवक की मौत हुई है। अंधेरा और कोहरा होने के कारण वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। सुबह एक राहगीर ने शव के पास पड़ी जैकेट की तलाशी ली। इसमें से ड्राइविंग लाइसेंस और आधारकार्ड मिला था। इसी आधार पर उसकी शिनाख्त गौरव चरन नरवारिया (30) निवासी गोविंद नगर, भिंड के रूप में हुई।



MP Police Road accident in Bhind dead body not seen due to fog vehical kept trampling dead body भिंड में सड़क हादसा कोहरे के कारण नहीं दिखा शव शव को रौंदती रही गांड़िया भिंड में गंभीर सड़क हादसा मध्य प्रदेश पुलिस