रतलाम: गरबा पंडालों में VHP ने की गैर हिंदुओं की एंट्री बंद, बोले- लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है

author-image
एडिट
New Update
रतलाम: गरबा पंडालों में VHP ने की गैर हिंदुओं की एंट्री बंद, बोले- लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है

रतलाम (Ratlam) शहर में गरबा पंडालों (Garba Pandal) में गैर हिंदुओं के प्रवेश को निषेध किया गया है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के धर्म प्रसार विभाग के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा पंडालों में पोस्टर चस्पा किए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है, गैर हिंदु का गरबा प्रांगण में प्रवेश वर्जित है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर के सारे पंडालों में इस तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके पीछे इन्होंने तर्क दिया कि पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है, जिसमें गैर हिंदू युवकों ने अवांछित गतिविधियों को अंजाम दिया है।

लव जिहाद को बढ़ावा मिलता है- चंदन शर्मा

विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री चंदन शर्मा ने बताया कि धर्म विशेष में मूर्ति पूजा करना गुनाह है। हिंदू लड़कियां जब गरबा करती है तो फिर ये क्यों आते हैं। ये लोग गरबा पंडालों में आते हैं, इससे लव जिहाद (Love Jihad) बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां गरबा हो रहा है, वहां पोस्टर लगाए हैं। ग्रामीण इलाकों में भी पोस्टर लगाए जाएंगे, इन्हें रोकने के लिए हम इनकी आइडी चेक करेंगे, अगर कोई गलत तरीके से प्रवेश करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देंगे। 

गरबा के बड़े आयोजनों पर रोक

गृह मंत्रालय (Home Ministry Guideline) ने गरबा के बड़े आयोजनों पर रोक लगाई है। हालांकि, कालोनियां, छोटे पंडालों में गरबा करने की अनुमति है। इस वर्ष कोरोना (Corona) संकट के बीच गरबा पंडाल मुख्य मार्गों को छोड़कर सीमित संख्या में कॉलोनियों में लगाए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में युवतियां और बालिकाएं गरबा करती हैं। 

Garba Pandal गरबा पंडाल The Sootr विश्व हिंदू परिषद Love-Jihad लव-जिहाद VHP non hindu entry garba pandal ratlam garba pandal दुर्गा पंडाल