सिवनी के लखनादौन में विक्की कहार हत्याकांड का मामला, पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन, चक्काजाम हटाने पुलिस ने किया बल प्रयोग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी के लखनादौन में विक्की कहार हत्याकांड का मामला, पुलिस कार्रवाई के विरोध में  प्रदर्शन, चक्काजाम हटाने पुलिस ने किया बल प्रयोग

Seoni. सिवनी के लखनादौन के सिविल अस्पताल में हुए चर्चित विक्की कहार की हत्या कांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल पुलिस द्वारा हत्या कांड में देरी से कार्रवाई करने और फिर अचानक एक आदिवासी युवक को मामले में हत्या कांड का आरोपी बनाए जाने के बाद से पुलिस की कार्रवाई को लेकर आरोपी के परिजन आदिवासी समुदाय द्वारा पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है। और आज मामले में आरोपी बनाए गए युवक को छोड़े जाने की मांग को लेकर लखनादौन में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और रैली निकाल कर लखनादौन बन्द का आह्वान किया गया। 



इसी दौरान शाम के समय आक्रोशित लोगों ने लखनादौन के पास से गुजरने वाले NH44 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसी बीच कुछ देर बाद भीड़ में उपस्थित लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन शुरु कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामे को शांत कराया गया और जाम को खुलवाया गया।



सिवनी के लखनादौन में चर्चित विक्की कहार हत्या कांड के प्रकरण में पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी बनाए गए आदिवासी युवक को रिहा करने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय द्वारा लखनादौन बन्द का आह्वान किया गया था। वही बन्द के दौरान प्रदर्शन कारियो ने उपद्रव करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और वाहनों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए है। वही एसपी रामजी श्रीवास्तव ने इस घटना के बाद उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए है। वही उपद्रव करने वाले करीब देड़ दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।


Seoni News सिवनी न्यूज Violent protest in Lakhnadon over the murder Vicky Kahar murder case of Lakhnadon Chakkajam police used force हत्याकांड को लेकर लखनादौन में उग्र प्रदर्शन लखनादौन का विक्की कहार हत्याकांड चक्काजाम पुलिस ने किया बलप्रयोग