हिमांशु अग्रवाल, CHHATARPUR. छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग पिस्टल की नोक पर दलित परिवार को धमकी देता नजर आ रहा है। ये वीडियो किसी शादी समारोह में हुए विवाद का बताया जा रहा है। शालिग्राम गर्ग पिस्टल ताने नजर आ रहा है। हालांकि द सूत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हाथ में पिस्टल.. मुंह में सिगरेट और दलित परिवार को धमकी..!
यह वीडियो #छतरपुर के प्रसिद्ध #बागेश्वर_धाम का बताया जा रहा है. दलितों को धमका रहे युवक का नाम शालिग्राम शास्त्री बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई शिकायत सामने नहीं आई है.@bageshwardham @DGP_MP pic.twitter.com/tmwR1sfkFX
— Sunil Shukla (@sshukla1968) February 19, 2023
दलित परिवार की शादी में राई नाच गाने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि 12 फरवरी की दरमियानी रात को दलित परिवार की शादी में राई नाच गाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग दलित परिवार को धमकाता नजर आया। उसके मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल थी। हालांकि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
गढ़ा गांव में हुआ था शादी समारोह
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का वीडियो जिस शादी समारोह का बताया जा रहा है, उसका आयोजन छतरपुर के गढ़ा गांव में हुआ था। अक्टौंहा गांव के रहने वाले आशाराम अहिरवार के बेटे आकाश की शादी थी। आकाश की बारात गढ़ा गांव में पहुंची थी। 11 फरवरी को विवाह था। 12 फरवरी की दरमियानी रात का वीडियो बताया जा रहा है।
पुलिस करा रही वीडियो की जांच
इस मामले में छतरपुर के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो को लेकर अभी कोई शिकायत औपचारिक रूप से सामने नहीं आई है। पुलिस इस वीडियो की तस्दीक करा रही है।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने द सूत्र से कहा
इस वीडियो को लेकर द सूत्र ने छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा से बात की। एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है, एक टीम को भेजा है। वीडियो कब का है, इसकी पड़ताल की जा रही है। वीडियो की सत्यता भी जांच में है। पिस्टल असली है या नकली ये भी देखा जा रहा है। इस मामले में पूछताछ भी की जाएगी। अभी कहीं कोई शिकायती आवेदन नहीं मिला है।
वह पूछने लगा किसने कराई थी राई...
हटकुवा के बराती लाल ने बताया कि बारात बागेश्वर महाराज के यहां गई थी तो लड़की वालों ने सीधे खाना खाने के लिए कहा। इसी समय बागेश्वर महाराज का भाई हथियार सहित आ गया और अपशब्द कहते हुए पूछने लगा किसने कराई थी राई। वह शराब भी पिए था और उसे साथ एक दो साथी भी थे। वह लड़की वालों के घर भी गया था। इसके अलावा किसी ओर शादी में भी उसे मारपीट की थी।
वायरल वीडियो की जांच की जाएगी
छतरपुर में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी शशांक जैन ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।
वीडियो देखें-