दमोह में पुलिसकर्मी का पैसे लेते वीडियो वायरल, पीड़ित ने कहा झूठे केस में फसाने की धमकी देकर लिए पैसे,SP से की शिकायत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पुलिसकर्मी का पैसे लेते वीडियो वायरल, पीड़ित ने कहा झूठे केस में फसाने की धमकी देकर लिए पैसे,SP से की शिकायत

Damoh. दमोह जिले के बटियागढ़ पुलिस थाने के एक आरक्षक का पैसे लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आरक्षक पैसे गिनते दिखाई दे रहा है। पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर दो आरक्षकों के द्वारा पैसों की मांग की गई थी। पीड़ित ने यह भी बताया है कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो वह आत्मदाह करने मजबूर होगा। एसपी के द्वारा जांच करने की बात कही गई है।



1 लाख की डिमांड की




पीड़ित सत्यम राय ने बताया कि बटियागढ़ थाने के आरक्षक आकाश पांडे और रामकिशोर द्वारा आकाश उर्फ तुलसी पिता महेंद्र रजक को 28 दिसंबर की रात शराब लाते हुए स्कूटी सहित पकड़ा था। जिसकी सूचना मिलने पर मैं और रोहित मिश्रा तुलसी की जमानत कराने के लिए थाने गए थे। जहां दोनों आरक्षक आकाश पांडे और आरक्षक रामकिशोर ने हमे थाने के बाहर और पीछे ले जाकर बुरी तरह मारा और गालियां देते हुए उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और एक लाख रुपए की मांग की।




  •  ये भी पढ़ें


  • दमोह में वृद्धाश्रम पहुंचे धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री, बुजुर्गों ने किया बेटे जैसा दुलार, वृद्धजनों की आरती उतारकर लिया आशीर्वाद



  • जमानत के लिए आए थे




    तब पीड़ित सत्यम राय ने कहा कि वह तो अपने साथी की जमानत कराने आए थे, लेकिन दोनों आरक्षकों ने धमकाया जिसके कारण डर की वजह से मैंने अपने भाई को फोन लगाकर जानकारी दी। कुछ देर बाद मेरा भाई 50 हजार रुपए लेकर आया और थाने के पीछे क्वार्टर में आरक्षक आकाश पांडे ने पचास हजार रुपए लिए, तब मुझे छोड़ा गया। जिस समय आरक्षक पैसे गिन रहा था उसी समय मेरे दोस्त ने चुपके से वीडियो बना लिया। पीड़ित सत्यम राय ने एसपी से मामले की शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। पीड़ित ने बताया कि आरक्षकों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। एसपी डीआर तेनीवार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।


    Damoh News दमोह न्यूज Video of bribery goes viral video made while counting notes complaint to SP रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल नोट गिनते हुए बनाया वीडियो एसपी से की शिकायत