नर्मदापुरम में दुर्घटना का वीडियो वायरल, माखननगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला था

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नर्मदापुरम में दुर्घटना का वीडियो वायरल, माखननगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला था

राजेंद्र मालवीय, NARMADAPURAM. नर्मदापुरम के माखननगर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रही कि मोटर साइकिल चालक और दो बच्चों को चोट नहीं आई। घटना 2 फरवरी, गुरुवार शाम करीब 6.15 बजे की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि जो ​भी इस वीडियो को देखे उसके रोंगटे खड़े हो जाए। 



पुलिस ने ट्रक को किया जब्त



घटना के बाद ड्राइवर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ देख सकते है कि ट्रक की रफ्तार तेज बहुत है। ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी थी। दुर्घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका और न ही इसकी स्पीड कम की। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है, जिसे माखननगर थाने में ट्रक खड़े कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।



शाहगंज की रहने वाली है मृतका 



पुलिस के मुताबिक मृतका भगवती बाई पति नर्मदाप्रसाद मेहरा (52) बम्होरी शाहगंज की रहने वाली है। मृतका अपने बेटे विनोद मेहरा के साथ रिश्तेदारी में ग्राम गुजरवाड़ा आई थी। बाइक से ये अपने गांव जा रहे थे। बाइक पर भगवती प्रसाद, एक बेटी और एक बेटा भी था। शाम करीब 6:15 बजे माखननगर मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप के सामने से बाइक गुजर रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 0377 ने बाइक को चपेट में लेते हुए आगे बढ़ा। बाइक चला रहे विनोद और उसके बच्चे एक तरफ गिर गए और मां दूसरी तरफ गिरी। जिससे ट्रक का पहिया महिला को रौंदते हुए निकल गया, जिसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। 



वीडियो में दिखा दर्दनाक नजारा 



घटना के बाद कुछ सेकंड में ही महिला ने दम तोड़ दिया। बेटा उठाकर ट्रक की ओर चिल्लाते हुए दिख रहा। पोती दो साल के भाई को गोद में लेकर रो रही है और दादी (मृतका) को उठाने का प्रयास कर रही।  माखननगर थाना एसआई खुमान सिंह ने बताया ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई है। मृतका के शव को देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखनगर में रखवा दिया गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मर्ग कायम कर लिया है। ट्रक को भी जब्त लिया है।


MP News रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो दुर्घटना का वीडियो वायरल नर्मदापुरम में दुर्घटना woman death एमपी न्यूज goosebumps video video of accident goes viral महिला की मौत Accident in Narmadapuram