संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर बीजेपी संगठन में चल रही उठापठक को लेकर सख्त संदेश दिया है। एक मीडिया ग्रुप से चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने साफ कहा है कि मप्र में कांग्रेस बीजेपी को नहीं हरा सकती है। यह कांग्रेस में दम नहीं है, लेकिन हमने संगठनत्मक गलतियां ठीक नहीं की तो बीजेपी, बीजेपी को हरा सकती है। वहीं विधासभा चुनाव 2023 में उनकी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि वहीं जो हर बार करता हूं, मैं मालवा-निमाड़ देखूंगा।
राहुल सीएम नहीं बदल पाए तो हमने बदल दिया
पार्टी में पश्चिम बंगाल के बाद किसी तरह का दायित्व नहीं होने पर विजयवर्गीय ने कहा कि 2024 की लोकसभा प्लानिंग पर हमारी टीम काम कर रही है। विधानसभा चुनाव में मालवा-निमाड़ को देखूंगा। बीते चुनाव में मालवा-निमाड़ में बीजेपी की हार पर विजयवर्गीय ने कहा कि इसका जवाब नरोत्तम मिश्रा ने दिया था कि कांग्रेस ने झूठे वादे किए। राहुल गांधी ने कहा था कि सात दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा नहीं तो सीएम बदल दूंगा। उन्होंने 15 माह में कर्जा माफ नहीं किया तो हमने सीएम बदल दिया।
मैं अपनी भावनाएं साहस के साथ व्यक्त करता हूं
नाइट कल्चर के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि मैं खुशी और दुख दोनों अभिव्यक्ति साहस से करता हूं। सरकार चाहे कोई भी हो या अधिकारी कोई हो, मुझे डर नहीं लगता है। इंदौर में यदि ऐसा कोई काम जिससे साख गिरती हो तो इस मामले में मेरे तेवर हमेशा तीखे ही रहेंगे। नाइट कल्चर के नाम पर जो हो रहा है वह सही नहीं है। ड्रग्स रैकेट पर मैंने कहा चोर को भी पकड़ो और जो उस चोर को पैदा कर रही है, उस मां को भी मारो।
कर्नाटक चुनाव में हम जीतेंगे
विजयवर्गीय ने कहा कि कर्नाटक में नौ साल में हम सत्ता में आए हैं, लेकिन कभी भी बहुमत से नहीं आए हैं। हम पुराने सर्वे देखेंगे तो रिजल्ट उलट ही आए हैं। इस बार भी यही होगा और हम दो तिहाई बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। आज बीजेपी की आईडियोलॉजी और मोदीजी के नेतृत्व पर देश को भरोसा है।
ये खबर भी पढ़िए.....
सिंधिया के आने के बाद भी क्यों ग्वालियर हारी बीजेपी?
इस सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि ग्वालियर में कुछ कमियां थी, उसे सुधार रहे हैं। आज हमे प्रदेश में कांग्रेस नहीं हरा सकती है, लेकिन संगठन की गलतियां ठीक नहीं की तो बीजेपी को बीजेपी हरा सकती है। सिंधिया खानदानी व्यक्ति है।
मतदाताओं के ध्रुवीकरण की राजनीति पर यह बोले
विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। हमने 25 साल से इंदौर में विकास किया है, किसी कांग्रेस नेता के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। बजरंग दल का जबलपुर में प्रदर्शन पर यही कहूंगा कि प्रदर्शन तो करना चाहिए लेकिन कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए।