विदिशा के लटेरी में ग्रामीणों ने वनकर्मी पर किया जानलेवा हमला, धारदार हथियारों के साथ महिलाओं का वीडियो वायरल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विदिशा के लटेरी में ग्रामीणों ने वनकर्मी पर किया जानलेवा हमला, धारदार हथियारों के साथ महिलाओं का वीडियो वायरल

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा के लटेरी इलाके में एक वनकर्मी पर फिर से हमले का मामला सामने आया है। इस हमले में वनकर्मी को कई चोटें आईं हैं। दरअसल पूरा मामला विदिशा जिले की लटेरी तहसील के कर्राबर्री गांव से सामने आया है। घायल वनकर्मी का नाम विनोद शर्मा बताया जा रहा है जो तिलोनी बीट में पदस्थ है।



सागौन की लकड़ी की वजह से हमला



हमले में घायल वनकर्मी ने बताया कि वो अपने क्षेत्र में रूटीन गश्त पर गया था। गांव के लोगों ने सागौन की बेशकीमती लकड़ी छुपा रखी थी, उन्हें निकालने का नाकेदार द्वारा प्रयास किया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने उस पर हमला बोल दिया।



मारपीट की और पैसे भी छीने



लटेरी के एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि रूटीन गश्त पर अपने वन चौकीदारों के साथ गए वनकर्मी को कटी हुई लकड़ी दिखी जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के लगभग 10 से 12 महिला और पुरुषों ने वनकर्मी पर हमला कर दिया। इस दौरान उसको जमकर मारा गया और जेब में रखे 4 हजार 200 रुपए भी निकाल लिए। वन विभाग की ओर से प्रकरण दर्ज कर नाकेदार का मेडिकल लटेरी अस्पताल में कराया गया जहां से उसे विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया।



धारदार हथियारों के साथ ग्रामीण महिलाओं का वीडियो वायरल



हमले से पहले नाकेदार द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिसमें महिलाएं वनरक्षक से बहस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान महिलाओं के हाथ में धारदार हथियार साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं।


सागौन की लकड़ी परड़ने पर हमला वनकर्मी गंभीर रूप से घायल विदिशा के लटेरी में ग्रामीणों ने वनकर्मी पर किया हमला Attack on catching teak wood Forest worker seriously injured Villagers attacked forest worker Vidisha Leteri