उज्जैन के गांव झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, 8 पुलिसकर्मी व जेसीबी चालक घायल

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
उज्जैन के गांव झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, 8 पुलिसकर्मी व जेसीबी चालक घायल

UJJAIN. उज्जैन की घट्टिया तहसील के गांव झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इन्होंने पुलिस की गाड़ियों और जेसीबी में भी तोड़फोड़ कर दी। पथराव के दौरान जेसीबी चालक समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी ग्रामीणों पर बल प्रयोग किया।



publive-image





सरकारी जमीन पर कब्जे का है मामला



मामला उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के झितरखेड़ी का है। पुलिस और प्रशासन की टीम यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि गांव में किसी ने सरकारी जमीन पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास तार फेंसिंग कर अतिक्रमण कर लिया था। 

ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जमीन पर पहले सभी वर्ग के कार्यक्रम होते थे, लेकिन अतिक्रमण के बाद बंद हो गए है। 



ये खबर भी पढ़ें...






महिलाओं और बच्चों ने भी फेंके पत्थर



अतिक्रमण की शिकायत के बाद 3 फरवरी, शुक्रवार को पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम कार्रवाई के लिए झितरखेड़ी गई। तार फेंसिंग को हटाकर टीम रवाना हो रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पहले जेसीबी पर और फिर पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। गांव में हुए इस बवाल के स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिए। वीडियो में महिलाएं और बच्चे भी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ लगा रहे है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |

 


8 policemen and JCB driver injured stone pelting on police Jhitarkhedi village of Ujjain MP News पुलिस वाहन में तोड़फोड़ एमपी न्यूज 8 पुलिसकर्मी व जेसीबी चालक घायल पुलिस पर पत्थरबाजी उज्जैन का गांव झितरखेड़ी police vehicle vandalized
Advertisment