उज्जैन (Ujjain) में एक महिला ने पोहा फैक्ट्री (Poha Factory) के मालिक बंटी बिंदल (Banti Bindal) पर रेप और अपरहण का मामला दर्ज कराया है। इस मामले की सेंटिग कराने को लेकर उज्जैन बीजेपी नेता और अजा मोर्चे के कार्यकारी समिति के सदस्य शंकर अहिरवार (BJP Leader Shankar Ahirwar) के 6 ऑडियो सामने आए हैं। इसमें अहिरवार रेप केस में आरोपी को बचाने के लिए डील फिक्स करने की बात कर रहा है। ऑडियो में उसने बिंदल की परिचित से कहा कि पत्रकारों (Journalist) को इनके खिलाफ कर देंगे, महिला के खिलाफ पेपरों में छपवा देंगे। कलेक्टर से बोलकर महिला को जमीन का पट्टा दिलवा देंगे। उसे और क्या चाहिए। पूरे प्रदेश में मुझे जानते हैं। एसपी (SP) भी मुझसे बाहर नहीं है मुझसे, उसे भी सेट करवा दूंगा।
यह है पूरा मामला
नागझिरी स्थित उद्योगपुरी क्षेत्र में पोहा फैक्ट्री के मालिक ने महिला के पति को फैक्ट्री में एक कमरा दिया था। पति की मौत के बाद बिंदल और महिला के बीच कमरा खाली करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद महिला फ्रैक्टी में बंधी हुई मिली थी। अगले दिन पुलिस ने 35 हजार रुपए में महिला और फैक्ट्री संचालक के बीच समझौता करवा दिया था। इसके बाद महिला ने बिंदल के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। इसी मामले की सेंटिंग से जुड़ी बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, द सूत्र इस ऑडियो की पुष्ठि नहीं करता है।
फैक्ट्री संचालक के भी गंभीर आरोप
11 अक्टूबर को पोहा फैक्ट्री मालिक बंटी बिंदल के परिवार के सदस्यों ने शंकर अहिरवार पर आरोप लगाया कि इस मामले में दूसरे पक्ष से समझौता कराने के लिए उसने 25 रुपए के लिए दबाव बनाया था। जब हमने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने दूसरे पक्ष का समर्थन करना शुरू कर दिया। वहीं, अहिरवार ने बताया कि मैं ऑडियो के में कुछ नहीं कह सकता। मैं फिलहाल बाहर हूं, जब उज्जैन आऊंगा, तब ऑडियो सुनकर ही बता पाऊंगा।
टीआई को सेट कर लूंगा- अहिरवार
नीतू - हां सही है, पत्रकारों को सेट करना जरूरी हे। वे सेट हो जाएंगे तो तकलीफ नहीं देंगे। शंकर अहिरवार - एससी एसटी एक्ट ने बहुत लोगों का नुकसान कर दिया। नीतू - हां वो तो है। शंकर अहिरवार - टीआई को सेट कर लेंगे। कलेक्टर से बोलकर महिला को जमीन का पट्टा दिलवा देंगे। उसे और क्या चाहिए। मैं रवि (नीतू का परिचित) को बीजेपी के संभागीय कार्यालय में बुला लूंगा। वहां वो किसी भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता से पूछेगा, तो सभी बता देंगे कि अहिरवार कितना वजनदार नेता है। इससे रवि को भी विश्वास हो जाएगा।
पत्रकारों को टुकड़े फेंक देंगे
नीतू - हमें किसे और कितना पैसा देना पड़ेगा? शंकर अहिरवार - चार पत्रकार रिंकू मालवीय और अजय आदि को भी पैसा देना पड़ेगा। पत्रकारों को टुकड़े डालकर चारों पत्रकार को बैठा दूंगा। फिर वो मुंह नहीं खोलेंगे। प्रेस क्लब के 300 मेंबर मुझसे जुड़े हैं। पत्रकारों को उठवाकर ऑफिस बुलवा लूंगा इतनी ताकत तो रखता हूं कि टुकड़े फेंक देंगे इनको, तो कोई बोलेगा नहीं। महिला थाने की टीआई रेखा वर्मा को भी देना पड़ेगा, नीयत खराब रहती है इन लोगों की, इसलिए देना पड़ता है। नीतू - कैलाश जी से बात करके देखिए, यदि वे कुछ कर पाएं? शंकर अहिरवार - बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह ने खेल बिगाड़ दिया है।