/sootr/media/post_banners/cdccf99db4d1c6a102218c7cb150debec13eac4e639aab2a95d5a0a0d1a13cd9.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पंडित मिश्रा इन दिनों इंदौर में कथा कर रहे हैं। इसी दौरान कमलनाथ उनसे मिलने गए थे। वीडियो में कमलनाथ पंडित मिश्रा से कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी का इवेंट कहीं बुजुर्गों के लिए नुकसानदायक न हो जाएं। वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है। कमलनाथ कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे थे, जहां पंडित मिश्रा भी पहुंचे थे।
यह है पूरा मामला
वायरल वीडियो में पूर्व सीएम कमलनाथ कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बातचीत में कह रहे हैं कि उनके (राहुल गांधी) दो प्रिंसिपल हैं। पहला कि मैं रोज 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा। भले ही इसमें महाकाल, टंट्या मामा की जन्मस्थली और ओंकारेश्वर को जोड़ लेना। लेकिन, मैं हर रोज 24 किलोमीटर चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा। उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से चल रहे हैं। सुबह 6 बजे से ही यात्रा शुरू हो जाती है। वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं कि हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा कहते नजर आ रहे हैं कि सबसे मिलना, इसी को तप साधना कहते हैं।
बीजेपी ने साधा निशाना
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय कमलनाथ जी मैंने आपका वीडियो देखा, जिसमें आप कह रहे हैं कि पिछले सात दिनों से हम मर रहे हैं। मैंने ये भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपसे जुड़वाया। पीड़ा स्वाभाविक है आपकी। इससे धार्मिक और जनजाति वर्ग के प्रति जो पांखड है, वह भी स्पष्ट आपकी जुबानी हो रहा है। मैं राहुल गांधी से प्रार्थना करूंगा कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उन लोगों को जबरदस्ती न चलाएं कि उन्हें मरने तक की बात करनी पड़े। आपका इवेंट कहीं किसी के लिए नुकसानदायक न हो जाएं।
धर्म और जनजातीय समाज के प्रति राहुल गांधी जी का पाखंड कमलनाथ जी के वायरल वीडियो में खुद उनकी जुबानी बयां हो रहा है।
राहुल बाबा से ये अपील भी करता हूं कि अपने इवेंट की सफलता के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन 'बलि का बकरा' न बनाएं। pic.twitter.com/daiT96enuH
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 30, 2022
मंत्री बोले- यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप
शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- लो भाई। अब तो कमलनाथ जी ने खुद ही कह दिया, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कोई तो कह रहा था कि इस भारत जोड़ो यात्रा में लोग खुद जुड़ रहे हैं, पर हकीकत सामने आ गई। जब कांग्रेसी ही इस यात्रा से नहीं जुड़ना चाहते, तो कोई क्यों जुड़ेगा? ये यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप है।