जबलपुर में WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के पक्ष में उतरे वीके सिंह, कहा इसमें राजनीति कहीं ज्यादा है, पर्दे के पीछे कोई और है

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के पक्ष में उतरे वीके सिंह, कहा इसमें राजनीति कहीं ज्यादा है, पर्दे के पीछे कोई और है

Jabalpur. केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने अपने जबलपुर दौरे के दौरान रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष लिया है। सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए राज्यमंत्री वीके सिंह से जब पहलवानों के धरने और उनके आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर ज्यादा कुछ तो नहीं कहूंगा लेकिन जो हो रहा है उसमें राजनीति ज्यादा है और परदे के पीछे कोई और लोग हैं। 





पहलवानों ने मांगा है बृजभूषण का इस्तीफा





दरअसल दिल्ली के जंतर-मंतर पर चले पहलवानों के धरने के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट समेत अन्य ने आरोप लगाए थे कि बृजभूषण शरण सिंह और उनके चहेते कोच महिला पहलवानों का यौन शोषण करते हैं। पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के इस्तीफे पर अड़े हुए थे। फिलहाल उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई है। जिसके बाद पहलवानों ने धरना खत्म किया है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जबलपुर में बोले कमलनाथ-बिसेन को बालाघाट से नहीं मिलेगी टिकट,इसलिए भागकर छिंदवाड़ा आ रहे हैं,चुनौती स्वीकार है,CM पर भी साधा निशाना






  • एयरपोर्ट विस्तारीकरण का किया निरीक्षण





    नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह ने जबलपुर में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने उनकी एयरपोर्ट पर आगवानी की। वी के सिंह यहां आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भी शामिल हुए और युवाओं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।  निर्माण कार्यों की समीक्षा कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जनरल वीके सिंह ने डुमना से जुड़ी एयरलाइन्स के अधिकारियों से भी बातचीत कर उनका पक्ष जाना। जनरल वीके सिंह ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग पूरा होने में कुछ समय लगेगा लेकिन शीघ्र ही यह काम पूरा हो जाएगा।





    लट्टू और गुल्ली डंडा में आजमाया हाथ





    राज्यमंत्री वीके सिंह ने जबलपुर में पुराने खेल लट्टू और गुल्ली डंडा का लुत्फ भी उठाया। जबलपुर में विवेकानंद जयंती से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन चल रहा है। जिसमें अनेक केंद्रीय मंत्री और खिलाड़ी हिस्सा लेने आ चुके हैं। 



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ VK Singh in favor of WFI President Said more politics in the matter Singh had come to the sports festival WFI अध्यक्ष के पक्ष में VK सिंह कहा मामले में राजनीति ज्यादा खेल महोत्सव में आये थे सिंह