एमपी के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी: धार में 57 फीसदी, राघौगढ़ में 65.5 फीसदी मतदान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एमपी के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी: धार में 57 फीसदी, राघौगढ़ में 65.5 फीसदी मतदान

BHOPAL. एमपी के 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी रहा है। इन निकायों में 6 नगरपालिका और 13 नगर परिषद शामिल है, 5 जिलों के 19 नगरीय निकायों के 343 वार्डों में पार्षदों का चुनाव हो रहा है जिसमें करीब 5 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वोटिंग के लिए कुल 720 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।





23 जनवरी को आएंगे नतीजे





धार जिले की 9 नगरीय निकायों के लिए मतदान जारी हैं, अब तक 1 लाख 65 हजार लोगों ने अपने मतों का उपयोग कर लिया है। सबसे अधिक मतदान औद्योगिक नगरी पीथमपुर में 50 हजार लोग वोट कर चुके है। मिली जानकारी के अनुसार धार नगर में 53.34 प्रतिशत, पीथमपुर में 52.28 प्रतिशत, मनावर में 59.24 प्रतिशत, धामनोद मे 57.41 प्रतिशत, धरमपुरी में 60.78 प्रतिशत, कुक्षी में 60.14 प्रतिशत, डही में 66.52 प्रतिशत, राजगढ में 65.14 प्रतिशत, सरदारपुर में 68.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले का औसत मतदान 56.51 प्रतिशत रहा है। गुना में दोपहर तीन बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आपको बता दें कि इन नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए 30 दिसंबर से नामांकन दाखिल कराए गए थे। 6 जनवरी तक नामांकन जमा हुए। 9 जनवरी तक नाम वापसी हुई। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम संख्या सामने आई। 20 जनवरी यानी शुक्रवार को मतदान के बाद 23 जनवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। 





राघौगढ़ नगर पालिका पर है नजर





सबसे चर्चित गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका के लिए भी मतदान किया जा रहा है। यह पूर्व CM दिग्विजय सिंह का गढ़ है। अभी तक बीजेपी इस किले को भेद नहीं पाई है। इस बार बीजेपी ने यहां बहुत मेहनत की है। भाजपा यहां 15 से ज्यादा वार्ड जीतने का दावा कर रही है। उधर, कांग्रेस ने 24 में से 24 वार्ड जीतने का दावा किया है। यहां के 24 वार्डों में 63 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। कुल 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 45 हजार वोटर 73 प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे।





इन जिलों में जारी है वोटिंग





प्रदेश के 6 जिलों के 19 निकायों के लिए वोटिंग जारी है। इनमे गुना जिले की राघौगढ़ नगरपालिका, बड़वानी जिले की बड़वानी और सेंधवा, धार जिले की धार, पीथमपुर और मनावर नगरपालिका शामिल है। वहीं, नगर परिषदों में अनूपपुर की जैतहरी, खंडवा की ओंकारेश्वर, बड़वानी की पानसेमल, खेतिया, पलसूद, राजपुर और अंजड़, धार जिले की धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में वोटिंग की जा रही है।



धार और राघौगढ़ में वोटिंग कांग्रेस और बीजेपी उम्मीवार एमपी में लोकल बॉडी इलेक्शन एमपी में नगरीय निकाय चुनाव voting in Dhar and Raghogarh Congress and BJP candidates Local body elections in MP Municipal elections in MP