रतलाम में जावरा हुसैन टेकरी पर चूल मेले में अंगारों पर चले जायरीन, 80 सालों से चली आ रही परंपरा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रतलाम में जावरा हुसैन टेकरी पर चूल मेले में अंगारों पर चले जायरीन, 80 सालों से चली आ रही परंपरा

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में जावरा हुसैन टेकरी पर चूल मेले का आयोजन किया गया। मेले में जायरीन चूल के अंगारों पर चले। शुक्रवार की रात 9 बजे से चूल के अंगारों पर लोग चले। सबसे पहले परंपरा अनुसार हाथों में आलम लेकर शिया समुदाय के एक चूल पर से 11 दूल्हे निकले जिसके बाद लोगों ने चारों अलग-अलग चूल पर चलना शुरू किया। हर साल हजरत इमाम हुसैन की याद में चूल मेले का आयोजन होता है। लगभग 80 सालों से चूल के अंगारों पर चलने की परंपरा चली आ रही है।



दहकते शोले के ऊपर नंगे पैर



हजारों की तादाद में लोग चूल के अंगारों पर चले। हुसैन या हुसैन के नारे के साथ शोलों पर चले। जावरा हुसैन टेकरी पर हर साल चूल मेले का आयोजन होता है। मेला शुक्रवार रात 9 बजे से शुरू हुआ और शनिवार सुबह 6 बजे तक चला। प्रशासन के मुताबिक करीब 1 लाख लोगों ने चूल मेले में हिस्सा लिया। जावरा हुसैन टेकरी के सभी रोजों का दीदार भी किया।



मेले में रही कड़ी सुरक्षा



इस साल अलग-अलग चार चूल बनाई गई थीं। प्रशासन ने जायरीनों के लिए काफी अच्छी व्यवस्थाएं की थीं। इस आयोजन में 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। जायरीनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गईं।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Javra Hussain Tekri Ratlam coals of the stove जावरा हुसैन टेकरी रतलाम चूल मेले का आयोजन चूल के अंगारों पर चले जायरीन