संजय गुप्ता, INDORE. कर्नाटक को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन की कविता आखिरकार सही साबित हो गई और बीजेपी वाकई सत्ता खोकर फाटक में घुस गई है। सत्तन ने दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान तंज कसते हुए कविता कही थी कि- आंध्र और कर्नाटक में बीजेपी घुस गई फाटक में, अब फाटक में घुसी हुई बीजेपी का क्या दृश्य होगा यह देखना है।' द सूत्र ने रिजल्ट के बाद फिर सत्तन से बात की तो उन्होंने कहा रिजल्ट तो आज आया है मैंने तो खुल्ला बोल दिया था और समझा दिया था। जमीनी हकीकत देखने के बाद ही समझ गया था यह इस बार कर्नाटक में फिसलेंगे, तभी यह कविता कही थी जो मेरे कवि मन से निकली थी, अब जनता ने तमाचा मार दिया है, जिसकी यह कल्पना भी नहीं कर रहे थे। उन्होंने मप्र की स्थिति को लेकर कहा कि मप्र में अभी बीजेपी मजूबत है लेकिन दिल्लीश्वर और भोपालेश्वर महादेव खुद को मान कर पार्टी चलाने की कोशिश से मप्र में भी यही हाल हो जाएगा, अभी सचेत होना जरूरी है। अकेला सब पर भारी वाली बात नहीं चलती है, यदि यह माना जो जनता आपका आभार मान लेगी और हाथ जोड़ लेगी कि आपका भार नहीं सह पाएंगे।
ये भी पढ़ें...
यह भी बोले सत्तन गुरु
- कर्नाटक में हार पर क्या कहेंगे?
कांग्रेस ने सत्तन का मुंह मीठा कराया
कांग्रेस ने बीजेपी नेता सत्यनारायण सतन का मुंह मीठा कर स्वागत किया, उन्होंने जो कविता के जरिए भविष्यवाणी की थी उसके लिए। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, घनश्याम जोशी ने मिठाई खिलाई और कहा कि आपने जो भविष्यवाणी कर्नाटक चुनाव से पूर्व बीजेपी के लिए की थी, "आंध्र और कर्नाटक में भाजपा घुस गई फाटक में" सही साबित हुई आने वाले मध्यप्रदेश के चुनाव में भी आप इसी तरह की भविष्यवाणी करें ताकि आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी से राहत मिल सके और बीजेपी का अहंकार टूट सके।