बैतूल के आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने वाला चौकीदार गिरफ्तार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बैतूल के आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने वाला चौकीदार गिरफ्तार

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल में बैलुंड गांव के आदिवासी बालक छात्रावास में बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने वाले चौकीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने आरोपी की अवैध झोपड़ी पर बुलडोजर चला दिया। चौकीदार पिछले 1 महीने से बच्चों के साथ मारपीट और अश्लील हरकतें कर रहा था।



बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता था चौकीदार



चौकीदार हरीशचंद शराब पीकर आदिवासी बच्चों के साथ मारपीट करता था। बच्चों को धमकी देता था। चौकीदार बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता था। बच्चों ने शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी। पुलिस ने 15 घंटे में ही आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया।



हॉस्टल के अधीक्षक और बीईओ ने की थी शिकायत



सारणी के एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पुलिस के पास हॉस्टल के अधीक्षक और बीईओ आए थे। उन्होंने शिकायत की थी जिसके आधार सामने आया कि हॉस्टल के चौकीदार हरीशचंद ने अनैतिक कृत्य किया था। पॉक्सो के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुछ बच्चों से पुलिस ने बात की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब 1 महीने से आरोपी कुछ बच्चों के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। आरोपी के अवैध कब्जे को राजस्व विभाग ने हटा दिया है।



ये खबर भी पढ़िए..



1957 में कांग्रेस के समय में हुआ था एलआईसी घोटाला, फिरोज गांधी ने संसद में लगाए थे तीखे आरोप, वित्तमंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा



जबलपुर में टीचर ने बच्चों के साथ की थी अश्लील हरकतें



पिछले साल जबलपुर के पाटन विकासखंड में भमका के प्राइमरी स्कूल में एक टीचर ने बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की थीं। बच्चों ने माता-पिता को जब ये बात बताई तो शिक्षक ने इस बात से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद छात्राओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल किया था।



स्कूल जाने से डरने लगे थे बच्चे



शिक्षक की अश्लील हरकतों के बारे में बच्चों ने महिला शिक्षक से शिकायत की थी। इसके साथ ही माता-पिता को भी पूरी बात बताई थी। बच्चों के माता-पिता ने कहा था कि वे शर्मनाक घटना से डर गए थे। वे स्कूल जाने से भी कतराने लगे थे। बच्चों के मन पर ऐसी चीजों से गहरा असर पड़ता है। शिक्षा के मंदिर को शिक्षक ने शर्मसार कर दिया था।


आदिवासी बच्चों के साथ की थी अश्लील हरकतें आदिवासी बालक छात्रावास बैतूल में चौकीदार गिरफ्तार bulldozer on Watchman house obscene acts with tribal children Tribal boys hostel Watchman arrested in Betul चौकीदार की झोपड़ी पर चला बुलडोजर