सिवनी में पिता के सामने बन गई दो बेटों की जलसमाधि, बेलगांव के पीपरताल जलाशय की घटना, तालाब पर ट्रैक्टर धोते समय हादसा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में पिता के सामने बन गई दो बेटों की जलसमाधि, बेलगांव के पीपरताल जलाशय की घटना, तालाब पर ट्रैक्टर धोते समय हादसा

Seoni, Vinod Yadav. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक पिता की आंखों के सामने दो बेटों की जान चली गई। पिता ने बेटों को बचाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन बेटों की जान बचाने में असफल रहा। दरअसल यह मामला सिवनी जिले के ऊगली थाना क्षेत्र का है जहां बेलगांव स्थित पीपरताल जलाशय में रविवार देर शाम यह घटना घटित हुई है। दो बच्चों की इस दर्दनाक मौत से गांव में मातम सा छा गया है।



ट्रैक्टर धुलाई करते समय हुआ दर्दनाक हादसा



सिवनी के ऊगली थाना अंतर्गत बेलगांव निवासी विजय रिनायत अपने दो बेटे प्रांशु उम्र 14 ओर प्रतीक 12 वर्ष के साथ गांव से कुछ दूरी पर बने पीपरताल जलाशय में रविवार की शाम ट्रैक्टर की धुलाई करने गए थे। ट्रैक्टर धुलाई के बाद पिता जलाशय से ट्रेक्टर को बाहर लेकर आ गया उसी दरमियान उसके दोनों बेटे हाथ धोने के लिए जलाशय में चले गए। बताया जाता है कि जैसे ही छोटा बेटा प्रतीक जलाशय में हाथ धोने के लिए जलाशय में अंदर घुसा उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में मजदूरों से प्लांटेशन के लिए करा लिए गड्ढे, फिर वन विभाग ने नहीं दी मजदूरी, बोरिया बिस्तर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूर



  • छोटे भाई को डूबता देखकर प्रांशु उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी पानी में डूब गया। पिता ने देखा कि दोनों बेटे पानी में डूब गए तो बचाने के लिए जलाशय के अंदर गए लेकिन तैराकी ना आने से पिता को वापस बाहर निकलना पड़ा। देखते ही देखते विजय के सामने उसके बुढ़ापे का सहारा घर के चिरागों कि मौत हो गई।



    गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव



    पीपरताल में दो बच्चों के डूबने के बाद उनके शवों को सोमवार की सुबह गोताखोरों के माध्यम से बाहर निकाले गए। दोनों सगे भाइयों के शव एक ही जगह में गोताखोरों को मिले। रविवार की शाम जैसे ही जलाशय में दो बच्चों के डूबने की जानकारी पुलिस ओर ग्रामीणों को लगी तत्काल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर बच्चों के शवों की तलाश शुरू कर दी गई थी। शवों का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। थाना प्रभारी सीएल सिंघमारे ने बताया कि  पीपरताल में दो बच्चों के डूबने की घर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। गोताखोरों के माध्यम से शव निकलवाकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लिया गया है।


    दो बेटों की जलसमाधि तालाब पर ट्रैक्टर धोते समय हादसा पीपरताल जलाशय की घटना सिवनी न्यूज़ accident while washing tractor on the pond Pipartal reservoir incident Water mausoleum of two sons Seoni News