बेटे को पीट रहे थे ,पिता बचाने गया तो उसकी उंगलियां ही चबा डालीं ,केस दर्ज

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
बेटे को पीट रहे थे ,पिता बचाने गया तो उसकी उंगलियां ही चबा डालीं ,केस दर्ज

ग्वालियर. पड़ौस में रहने वाले दबंग बदमाश एक युवक को पीट रहे थे । इस बात की खबर जब उसके पिता को लगी तो वह बचाने पहुंचा । उसने पीटने वालों को अलग करने के लिए उसे अलग करना चाहा तो उन्होंने उसकी उंगलियां दांतो से चबा डाली । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



 ग्वालियर शहर के कंपू थाना इलाके में गड्ढे वाला मोहल्ला में एक युवक की पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने पुराने विवाद में मारपीट व गाली गलौज कर दी और जब उसे बचाने उसका पिता आया तो आरोपी उनकी बाए हाथ की उंगलियां चबा गया। लहू लुहान होने के  बाद वह  पुलिस के पास पहुंचा  और अपनी शिकायत की गई।पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पीड़ित ने बताया कि गड्ढे वाला मोहल्ला में रहने वाले मोहित नरवारे और सचिन डागौर का पड़ोस में विवाद चल रहा है इसी के चलते सचिन ने मोहित के लड़के अभय को घर के बाहर पकड़कर मारपीट व गाली गलौच कर दी और जब मोहित अपने बेटे को बचाने आया तो सचिन ने  उसकी बाएं हाथ की उंगली मुंह में चबा ली। जिसके बाद पर यदि मोहित दो उंगली या बुरी तरह डैमेज हो गई उसके बाद कंपू थाना पुलिस में शिकायत की गई और पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ग्वालियर Gwalior आरोपी बदमाश crook accused case registered केस दर्ज मारपीट assault