एमपी के कई संभागों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 31 मार्च तक स्थगित, किसानों को फिर से करना होंगे स्लॉट बुक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी के कई संभागों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 31 मार्च तक स्थगित, किसानों को फिर से करना होंगे स्लॉट बुक

BHOPAL.मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों  में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। इसकी वजह, पिछले सप्ताह बेमौसम बारिश से हुए फसलों के नुकसान को बताया जा रहा है। इस मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए किसान ई उपार्जन पोर्टल पर फिर से स्लॉट बुक कर सकेंगे।



पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलों 



इससे पहले  मध्यप्रदेश सरकार ने बेमौसम बारिश और ओलों की से प्रभावित किसानों की मदद के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के पंजीयन का पोर्टल फिर से खोलने का फैसला लिया था। इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 21 मार्च को सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी कर किसानों की पंजीयन कराने के निर्देश दिए थी।



पहले एक बार पंजीयन की तारीख बढ़ चुकी है



आपको बता दें, रबी सीजन 2023.24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए किसानों की पंजीयन की तारीख 28 फरवरी तक निर्धारित की गई थी इसे बढ़ाकर 5 मार्च कर दिया गया था, लेकिन मार्च के महीने में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते सरकार ने गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना के लाभ का अवसर उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन की तारीख  22 मार्च से 24 मार्च तक खोलने का निर्णय लिया था।



मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद



मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से कई जिलों में किसानों की फसल बर्बाद हो गईं। गेहूं की फसल पककर कटने के लिए तैयार थी और मौसम ने अन्नदाता के अरमानों पर पानी फेर दिया। कई किसानों का गेहूं कट चुका था और खेत में रखा था। बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं को बर्बाद कर दिया। रायसेन, विदिशा, शिवपुरी, सीहोर और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों पर कहर बरपाया है।



रायसेन में लगातार पांच दिन हुई थी बारिश 



रायसेन में भी 20 मार्च के पहले पांच दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा था। इससे लगातार बारिश और ओलावृष्टि का दौर पांच दिन तक जारी रहा था। सोमवार, 20 मार्च को सलामतपुर, सेंडोरा, रामसिया, बरबतपुर, वीदपुरा, सेवासिनि, बड़ौदा समेत अन्य ग्रामों में शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश हो गई थी। बेर के आकार के ओले गिरने से मोतियों जैसी चादर खेतों में बिछ गई। किसानों का गेहूं बारिश और ओले की वजह से बर्बाद हो गया।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Wheat procurement in MP Wheat procurement postponed in MP Wheat procurement on MP support price MSP wheat purchase एमपी में गेहूं खरीद एमपी में गेहूं खरीद स्थगित एमपी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद एमएसपी गेहूं खरीद