theSootrLogo
theSootrLogo
MP NEWS-कार्ड हुआ वायरल तो मचा बवाल जबलपुर में कार्ड हुआ वायरल तो लव जेहाद का मामला सामने आया, हिंदुवादी संगठनों के साथ परिजन पहुंचे एसपी दफ्तर, कार्रवाई की मांग की
undefined
Sootr
6/1/23, 10:33 AM (अपडेटेड 6/1/23, 4:13 PM)

Jabalpur. जबलपुर में लव जेहाद का मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड वायरल होने के बाद इसकी चर्चा जोरों पर है। कार्ड में उजमा फातिमा उर्फ अनामिका का नाम छपा हुआ है, जिसके वल्दियत में चंद्रिका प्रसाद दुबे नाम छपा हुआ है। अमखेरा इलाके में इस शादी के दावते वलीमा की तैयारियां चल रही थीं कि आज लड़की के परिजन हिंदुवादी संगठनों के साथ एसपी दफ्तर में पहुंच गए। लड़की की मां का कहना है कि अमखेरा में रहने वाले एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदलकर उनकी बेटी को प्यार के जाल में फंसा लिया और बाद में कोर्ट में जाकर शादी कर ली। लड़की की मां का कहना है कि हम अपनी बेटी वापस चाहते हैं। लड़की की मां ने चेतावनी भी दी है कि पुलिस इस मामले में दखल दे वरना वे एसपी दफ्तर में ही आत्मदाह कर लेंगी। 



महीनों पहले हो चुकी है शादी




जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की ने महीनों पहले कलेक्ट्रेट में कानूनी तौर पर शादी कर ली थी। इसके बाद लड़की के परिजन उसे समझा-बुझाकर घर वापस ले आए थे। उन्हें लगा था कि समझाने-बुझाने से लड़की मान जाएगी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी लड़की का प्रेम कम नहीं हुआ। अब जाकर लड़के के परिवार वालों ने पूरे समाज को वलीमा खिलाने के लिए कार्ड छपवाकर बंटवा दिए। जब यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदुवादी संगठन लड़की के परिजनों के पास पहुंचे। जहां परिजनों ने उन्हें पूरी कहानी बताई। 


एसपी से की कार्रवाई की मांग




हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से लव जेहाद का है। लड़के ने नाम और पहचान बदलकर लड़की को अपने  प्यार के जाल में फंसाया है। पुलिस को इस मामले की बारीकी से जांच करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संगठनों ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। संगठन लड़की का अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने और माता-पिता की परमीशन के बगैर कार्ड में उनका नाम छपवाकर बांटने का आरोप लगाया है। 


लड़की की मां का भी कहना है कि जबसे मुस्लिम लड़के के घरवालों ने बिना जानकारी दिए कार्ड में उनका नाम छपवाकर कार्ड को वायरल किया है। लोग उनके बारे में तरह-तरह के कमेंट डाल रहे हैं, जिससे पूरा परिवार प्रताड़ित और परेशान हो रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की पूरी तरह से बालिग है, यदि दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराया गया है तो इसकी जांच की जाएगी। 


द-सूत्र के व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें
theSootr whatsapp channel
द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Wedding card went viral case of love jihad came to light relatives reached SP office Jabalpur News शादी का कार्ड हुआ वायरल लव जेहाद का मामला सामने आया एसपी दफ्तर पहुंचे परिजन जबलपुर न्यूज़
ताजा खबर