उज्जैन में तलवार घुमाते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी के बेटे को हुई घबराहट, साइलेंट अटैक से मौत की आशंका, शोरगुल से आया अटैक

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
उज्जैन में तलवार घुमाते हुए महाकाल मंदिर के पुजारी के बेटे को हुई घबराहट, साइलेंट अटैक से मौत की आशंका, शोरगुल से आया अटैक

Ujjain. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश गुरू के बेटे मयंक की रंगपंचमी पर आयोजित गेर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई।  बताया जा रहा है कि मयंक ने गेर में पारंपरिक तलवार घुमाई थी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसी दौरान अचानक उसे घबराहट होने लगी थोड़ी देर बाद वह घर जाकर सो गया, इस नींद में ही वह मौत के आगोश में समा गया। माना जा रहा है कि मयंक को साइलेंट अटैक आया होगा। 



मयंक की उम्र मात्र 17 बरस ही थी, वह हर साल गेर पर कलाबाजी दिखाता था। रंगपंचमी के मौके पर आयोजित महाकाल के ध्वज चल समारोह में गेर शुरू होने से पहले मयंक ने सभा मंडप में तलवार से कलाबाजी दिखाई थी। फिर वह गेर में शामिल हो गया था। घबराहट होने पर उसने जूस पिया और दोबारा उत्सव में शामिल हो गया था। दोबारा तबीयत बिगड़ने पर वह घर चला गया था। मयंक की मौत की खबर लगते ही पूरे महाकाल मंदिर परिसर में शोक फैल गया। 




  • यह भी पढ़ें


  • कर्नाटक में पूर्व डिप्टी सीएम का बयान- अजान से सिरदर्द होता है, क्या अल्लाह बहरा है, जो लाउडस्पीकर पर चिल्लाना पड़ता है



  • डॉक्टरों का कहना है कि मयंक को साइलेंट अटैक आया होगा। बैंड की तेज आवाज भी इसका एक कारण हो सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक कम उम्र में बच्चे के बढ़ते वजन पर माता-पिता को ध्यान देना चाहिए। अनियमित खानपान और खराब दिनचर्या से कम उम्र में ही बच्चे हृदय रोग से पीड़ित हो रहे हैं। जो कि काफी गंभीर समस्या है। 



    10वीं कक्षा का था छात्र




    मयंक के परिजनों ने बताया कि वह 10वीं कक्षा का छात्र था, पढ़ाई में भी ठीक-ठाक था। मयंक के अलावा पुजारी मंगेश गुरू की दो बेटियां हैं। इकलौता बेटा होने की वजह से घरवालों का दुलारा था। भगवान महाकाल की गेर को लेकर वह काफी उत्साहित था। उत्सव के लिए उसने नए कपड़े भी खरीदे थे। अचानक उसकी मौत हो जाने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंदिर के पुजारियों ने इस घटना पर दुख जताया है। 


    तलवार घुमाते हुए हुई घबराहट साइलेंट अटैक से बेटे की मौत महाकाल मंदिर के पुजारी को शोक panic while swinging sword death of son due to silent attack Mourning of the priest of Mahakal temple Ujjain News उज्जैन न्यूज़
    Advertisment<>