टीके के लिए सख्ती: बुरहानपुर में जिन्होंने नहीं लगवाया वैक्सीन, उन्हें नहीं मिलेगा राशन

author-image
एडिट
New Update
टीके के लिए सख्ती: बुरहानपुर में जिन्होंने नहीं लगवाया वैक्सीन, उन्हें नहीं मिलेगा राशन

बुरहानपुर. जिले में जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है, उन्हें राशन (Vaccine Certificate Ration) नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी राशन दुकान संचालकों को ये आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, राशन लेने के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी हो गया है। आदेश के बाद से ही राशन (Burhanpur Ration Order) नहीं मिलने के कारण लोग परेशान है तो वहीं जिला प्रशासन तर्क दे रहा है कि वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) में तेजी लाने के लिए ये जरूरी कदम है।

लोग राशन के लिए भटक रहे

जिनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं हैं वह लोग राशन से वंचित हो रहे हैं, वहीं जब इस संबंध में कुछ ग्राहकों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार गरीबों के हक मारने का काम कर रहा है जिला प्रशासन। वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है किंतु इस प्रकार का फरमान जारी करना कहा तक उचित हैं। 

अभी किसी का राशन से नहीं रोका गया- SDM

इस संबंध में एसडीएम काशीराम बडोले ने बताया कि वेक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है किंतु अभी किसी का राशन नहीं रोका गया है, जनता से अपील हैं कि सभी समय पर वैक्सीनेशन करवा ले। ताकि किसी का राशन रौकने की नौबत ना आए क्योंकि कोरोना (Corona) अभी समाप्त नहीं हुआ है यह कभी लौट कर आ सकता हैं सुरक्षा की दृष्टि से वैक्सीनेशन ही इसका उपाय है।

burhanpur vaccination campaign Corona राशन नहीं तो वैक्सीन नहीं बुरहानपुर में राशन Burhanpur Ration Order Vaccine Certificate Ration The Sootr वैक्सीन