नरसिंहपुर. रायपुर में कालीचरण महाराज के बाद भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू (Tarun Murari Bapu Controversy) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को देशद्रोही बताया है। नरसिंहपुर पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं नें मामला दर्ज किया है।
सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा के दौरान तरुण मुरारी बापू ने कहा कि महात्मा गांधी न तो महात्मा हैं और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं। जो देश के टुकड़े कर दे, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? महात्मा गांधी ने जीते-जी देश के टुकड़े कर दिए। मैं उनका विरोध करता हूं। वह देशद्रोही है। कांग्रेस ने तरुण मुरारी बापू के बयान आने पर आपत्ति जताते हुए एसपी को ज्ञापन दिया। उनके खिलाफ स्टेशन गंज थाना में केस दर्ज किया गया है। हालांकि, केस दर्ज होने के बाद भी तरुण मुरारी अपनी बात पर कायम हैं।
हरिद्वार से आए हैं कथावाचक: कथावाचक की विवादित टिप्पणी सामने आने के बाद कांग्रेस ने विरोध जताया है और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। मामले में नरसिंहपुर थाना स्टेशन गंज में पुलिस ने आरोपी कथावाचक के खिलाफ धारा 153, 504, 505 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मीडिया ने तरुण मुरारी बापू से सवाल किए तो वे टिप्पणी पर कायम हैं। संत बापू हरिद्वार से आए हैं। यहां कथा स्थल पर भाजपा नेताओं के बैनर भी लगे हैं।
तरुण मुरारी सारंगपुर क्षेत्र के कथावाचक हैं। रमेश गौड़ उर्फ तरुण मुरारी बापू सारंगपुर के हैं वो अपने आप को राष्ट्रीय संत बताते हैं। तरुण मुरारी बापू उर्फ रमेश गौड़ के खिलाफ एक छात्रा ने उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR भी लिखी थी।