बैतूल के सारणी में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ढाबा संचालक पति की हत्या, दोनों आरोपी करना चाहते थे शादी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बैतूल के सारणी में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी ढाबा संचालक पति की हत्या, दोनों आरोपी करना चाहते थे शादी

विनोद पातरिया, BETUL. मध्यप्रदेश के बैतूल में तीन दिन पहले हुई ढाबा संचालक की हत्या के खुलासे ने सबको चौंका दिया था। इस हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी हेमंत फिलहाल फरार है।  



सीमा और हेमंत के बीच प्रेम संबंध थे 



टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया सीमा और हेमंत के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी सीमा के पति शैलेष को लग गई थी। इस बीच सीमा और हेमंत ने साजिश रचकर शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र इटारसी भेज दिया। जबकि इस विषय में शैलेष के परिवार से कोई सलाह नहीं ली गई। बेटी की जिद के बाद शैलेष को नशा मुक्ति केंद्र से वापस मिलन ढाबा लाया गया। शैलेष, अपनी पत्नी सीमा और उसके प्रेमी हेमंत की साजिश को समझ चुका था। इसके बाद से वह लगातार दोनों पर नजर बनाए रखा था। 



ये भी पढ़ें...






शैलेष ने हेमंत और सीमा को संदिग्ध अवस्था में देख लिया था 



कुछ दिन पहले शैलेष ने हेमंत और सीमा को संदिग्ध अवस्था में रात के समय देख लिया था। इसके बाद जब विवाद हुआ तो सीमा अपने पति शैलेष को छोड़कर बैतूल चली गई। वह मोबाइल पर हेमंत से शैलेष को जान से खत्म कर देने का कहती रही। हेमंत ने इससे इनकार किया तो सीमा ने कहा अगर तू नहीं मारेगा तो मैं किसी और से मरवा दूंगी। सीमा की बात पर प्रेमी हेमंत ने शैलेष को पहले हथौड़े से सिर पर मारा। फिर उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था।



दोनों की शादी करने की थी तैयारी



प्रेमी हेमंत के साथ सीमा ने विवाह करने की योजना बना ली थी। सीमा और हेमंत के बीच प्रेम का भूत इतना ज्यादा सवार था कि सीमा ने पति शैलेष से तक कह दिया कि मैं तुम्हें छोड़ सकती हूं पर हेमंत को नहीं। सीमा के प्यार में हेमंत भी पागल हो गया था। उसने अपनी मां से भी शादी करने की बात कर ली थी। दोनों के बीच विवाह में शैलेष बाधा बन रहा था। 



शैलेष को पहले हथौड़े से मारा, फिर जला दिया



शैलेष की हत्या की साजिश चार-पांच दिनों से रची जा रही थी। लेकिन 1 फरवरी को जैसे ही शैलेष और सीमा की पुत्री स्कूल गई। वैसे ही आरोपी हेमंत ढाबे के पिछले हिस्से से शैलेष के कमरे में पहुंचा और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। फिर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और भाग गया। आरोपी हेमंत अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।



पुलिस ने आरोपी सीमा को न्यायालय में किया पेश



सारनी थाना के टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि पत्नी सीमा और उसके प्रेमी हेमंत ने मिलकर शैलेष की हत्या की है। दोनों के विरुद्ध धारा 302, 201, 120 बी 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सीमा साकरे को न्यायालय में पेश किया है। 


MP News एमपी न्यूज murder revealed हत्या का खुलासा Murder Betul Sarani wife kills husband with lover dhaba operator husband murdered बैतूल के सारणी में हत्या पत्नी ने प्रेमी संग पति को मारा ढाबा संचालक पति की हत्या