MP: पंचायत चुनाव में हार की खीझ निकालने के लिए जीते कैंडिडेट को बुरी तरह पीटा, आरोपी बोला- मेरी सरकार में मुझे हराया; वीडियो वायरल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MP: पंचायत चुनाव में हार की खीझ निकालने के लिए जीते कैंडिडेट को बुरी तरह पीटा, आरोपी बोला- मेरी सरकार में मुझे हराया; वीडियो वायरल

SEHORE. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के नतीजों को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। मामला एमपी (MP) के सीहोर (Sehore) जिले के बरखेड़ा हसन (Barkheda Hassan) गांव का है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 4-5 लोग उसे डंडों से बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित चुनाव में आरोपी को हराकर पंच बना है। 




— TheSootr (@TheSootr) July 30, 2022



यह है पूरा मामला



पंचायत भवन में नवनिर्वाचित पंच राकेश राजपूत और सोनू सेन सहायक सचिव महेश लोधी के साथ काम कर रहे थे।  राकेश राजपूत (Rakesh Rajput) ने बताया कि आरोपी पटाखे जला रहे थे। पटाखे पंचायत भवन में फेंकने लगे। मना करने पर विवाद करने लगे। इसके बाद हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उनके बेटे पंचायत भवन पहुंचे और राकेश को पीटना शुरू कर दिया।



आरोपी बोला- मैं जान से मार दूंगा



पीड़ित ने मीडिया को बताया कि हेमराज ने गाली देते हुए कहा कि मेरी सरकार है, मुझे हराया तुमने। मैं जान से मार दूंगा। वीडियो में कुछ लोग एक युवक के पैर पकड़े हुए हैं, वहीं एक और अन्य युवक उसे बेरहमी से लाठियों से मार रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में थाना अहमदपुर टीआई शैलेन्द्र तोमर का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरियादी जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हैं।


Sehore MP पंचायत चुनाव सूरज सिंह लोधी PANCHAYAT ELECTION एमपी हेमराज लोधी राकेश राजपूत सीहोर बरखेड़ा हसन Suraj Singh Lodhi Hemraj Lodhi Rakesh Rajput Barkheda Hassan
Advertisment