भिंड में चल रहा था भंडारा; इसी दौरान युवक ने मुधमक्खियों के छत्ते में मारा पत्थर, जवाब में लोगों पर हमला, महिला की मौत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भिंड में चल रहा था भंडारा; इसी दौरान युवक ने मुधमक्खियों के छत्ते में मारा पत्थर, जवाब में लोगों पर हमला, महिला की मौत

BHIND. भिंड जिले के वरकापुरा गांव स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में सोमवार (20 मार्च) को भंडारा चल रहा था। इसी दौरान किसी युवक ने मधुमक्खियों के छत्ते में पत्थर मार दिया। जिससे नाराज मधुमक्ख्यिों के झुंड ने प्रसादी ग्रहण कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं हुईं। उन्हीं में से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक की हालात गंभीर बनी हुई है। इस हमले में आधादर्जन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।



शरारती युवक ने मधुमक्खियों के छत्ते में मारा पत्थर, जिससे भड़क गईं मक्खियां



जानकारी के अनुसार देहात थाना अंतर्गत वरकापुरा के पास स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर सोमवार (20 मार्च) को मन्नत पूरी होने के बाद पूजा-अर्चना करने के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया था। इसमें गांव के लोगों को भंडारा खाने के लिए बुलाया गया था। दोपहर में पुरुषों के खाना खाने के बाद महिलाएं पंगत में बैठ गईं। करीब तीन बजे मंदिर के पास खड़े बरगद के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते में किसी शरारती युवक ने पत्थर फेंककर मार दिया। इसके बाद मधुमक्खियों का झुंड भंडारा खा रही महिलाओं पर टूट पड़ा। 



ये भी देखें...






बुजुर्ग महिला की हुई मौत



इसी दौरान मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मार दिया। गंभीर हालत में 80 वर्षीय मृतक नेतराम कुशवाह पुत्र वृंदावन कुशवाह निवासी वरकापुरा के अलावा ओमवती पत्नी रामवीर कुशवाह, कामिनी कुशवाह, मधु, जमुना देवी, करिश्मा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है, कि सोमवार (20 मार्च) रात को ही नेतराम की मौत हो गई। जबकि ओमवती की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य लोग आराम मिलने पर छुट्टी कराकर घर चली गई हैं।



मंदिर में भगदड़ मच गई थी भगदड़



ग्रामीणों का कहना है, कि मधुमक्खियों के हमले के बाद सिद्ध बाबा मंदिर पर भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि मधुमक्खियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को काट लिया। इलाज के लिए वे लोग ही जिला अस्पताल पहुंचे थे, जो अधिक घायल हुए थे।

 


woman dies Bees attack in Bhind मुधमक्खियों हमला महिला मौत मध्यप्रदेश न्यूज सिद्ध बाबा मंदिर भिंड भंडारा भिंड में मुधमक्खियों का हमला Madhya Pradesh News Bees attack woman death महिला की मौत Siddha Baba Mandir Bhind Bhandara