VIDISHA:भाई की बाइक में बैठी बहन बेतवा में गिरी, रेस्क्यू टीम ने बचाया तो नाव पलटने से फिर बही, 16KM बहने के बाद लोगों ने बचाया

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
VIDISHA:भाई की बाइक में बैठी बहन बेतवा में गिरी, रेस्क्यू टीम ने बचाया तो नाव पलटने से फिर बही, 16KM बहने के बाद लोगों ने बचाया

VIDISHA. विदिशा जिले के गंजबासौदा (Ganjbasoda) तहसील क्षेत्र में स्थित बेतवा (Betwa) के बर्रीघाट के पुल से गिरी महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव कार्य के दौरान रेस्क्यू टीम (Rescue Team) की नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। रेस्क्यू टीम के सदस्य तो तैरकर सुरक्षित निकल गए लेकिन महिला बहती चली गई। 16 किमी बहने के बाद ग्राम राजखेड़ा (Rajkheda) के ग्रामीणों की मदद से महिला को नदी से बाहर निकाल गया। वहीं, टीकमगढ़ और छतरपुर (Chhatarpur, Tikamgarh) जिले की सीमा में आने वाली धसान नदी (Dhasan River) में पानी का तेज बहाव आने से दो युवक टापू पर फंस गए। युवकों के टापू पर फंसे होने की सूचना पर तत्काल छतरपुर और टीकमगढ़ के पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीमों द्वारा युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।







— TheSootr (@TheSootr) August 12, 2022





ग्रामीणों ने महिला को बचाया





11 अगस्त को रक्षाबंधन पर गंजबासौदा निवासी कल्लू दांगी अपनी बहन सोनम दांगी (Sonam Dangi) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पडरिया से वापस अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में बेतवा (Betwa) के बर्रीघाट पुल (Barrighat Bridge) पर उसकी मोटर साइकिल फिसल गई, इस दौरान बहन सोनम सीधे नदी में गिर गई। रातभर उसकी खोजबीन चलती रही। तड़के करीब चार बजे होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। बर्रीघाट पुल से करीब आठ किमी दूर महिला निर्माणाधीन पुल के सरिए को पकड़कर खड़ी दिखाई दी। रेस्क्यू टीम ने वहां पहुंचकर महिला को निकाला और उसे लाइफ जैकेट पहनाकर नाव को किनारे तक लाने लगे। 





इसी दौरान नदी का बहाव तेज होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे रेस्क्यू टीम के पांच सदस्य सहित महिला भी नदी में बहने लगी। टीम के सदस्य तैराक होने के कारण किनारे पर पहुंच गए लेकिन महिला नदी में बहती चली गई। सुबह करीब तीन घंटे तक स्थानीय प्रशासन की मदद से खोजबीन चलती रही। इसके बाद ग्राम राजखेड़ा के पास ग्रामीणों को यह महिला एक लकड़ी को पकड़कर बहती दिखाई दी। इस क्षेत्र में नदी का बहाव कम होने के कारण ग्राम के युवाओं ने महिला को नदी में उतरकर बचा लिया।







विदिशा में रेस्क्यू दल की नाव पलटी



विदिशा में रेस्क्यू दल की नाव पलटी







जिला प्रशासन ने दो युवकों की जान बचाई





गौरतलब है कि महोबा (Mahoba) जिले के पनवाड़ी (panwadi) थाना क्षेत्र के हेवातपुरा (hewatpura) गांव के रहने वाले राहुल राय(22) और नौगांव (Naugaon) थाना क्षेत्र के करौली गांव निवासी विमल राय(25) अपनी रिश्तेदारी में छतरपुर जिले के गर्रोली (garroli) आए थे। राहुल (Rahul Rai) और विमल (Vimal) अपने एक साथ के साथ के साथ धसान नदी में नहाने और मछली पकड़ने गए थे। राहुल और विमल अपने साथियों के साथ वहां जब नहा रहे थे। तभी बान सुजारा बांध से धसान नदी में पानी छोड़ा गया, जिससे धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया। धसान नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा तो राहुल और विमल नदी के बीचों-बीच एक पत्थर पर बैठ गए। जबकि उनके तीन साथी किसी तरह तैरकर नदी के किनारे पहुंच गए। देखते ही देखते नदी का जलस्तर अचानक काफी ज्यादा बढ़ गया। इसके चलते दोनों युवक नदी के बीचों-बीच फंसकर रह गए।







बाढ़ में फंसे युवकों का रेस्क्यू



बाढ़ में फंसे युवकों का रेस्क्यू







(विदिशा से अविनाश नामदेव और छतरपुर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)



 



Chhatarpur छतरपुर गंजबासौदा GANJBASODA Vidisha विदिशा Tikamgarh टीकमगढ़ Betwa Dhasan River Rescue Team Rajkheda Sonam Dangi बेतवा रेस्क्यू टीम राजखेड़ा धसान नदी सोनम दांगी