पति की मौत के बाद आर्थिक सहायता के लिए अफसरों के चक्कर लगाने से परेशान हो महिला ने अपने ऊपर उड़ेला पेट्रोल, मच गया हड़कम्प

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
पति की मौत के बाद आर्थिक सहायता के लिए अफसरों के चक्कर लगाने से परेशान हो महिला ने अपने ऊपर उड़ेला पेट्रोल, मच गया हड़कम्प

ग्वालियर.  पति की मौत के बाद आर्थिक सहायता के लिए अफसरों के चक्कर लगा लगाकर इतनी परेशान हो गई कि उसने कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई में ही अपने ऊपर पैट्रोल उड़ेलकर खुदकुशी करने की कोशिश की । यह देख कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने जैसे -तैसे महिला को बचाया।



ये हुई घटना



ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आज उस समय हडकंप मच गया जब यहाँ जनसुनवाई में पहुंची एक महिला द्वारा अपने उपर पेट्रोल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया गया । आनन-फानन में मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं और जनसुनवाई में  पहुंचे  कुछ अन्य फरियादियों द्वारा महिला के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीनकर महिला को बचाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद महिला की फरियाद को अधिकारियों  द्वारा  आनन -फानन में ध्यान से सुना गया।



आर्थिक सहायता के लिए

 पीडित महिला भूरी खान ने बताया कि छह महीने पहले सडक दुर्घटना में पिछोर निवासी उसके पति सलमान खान की मौत हो गई थी उसके बाद उसे मदद का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक उसे कोई मदद नहीं मिल सकी है वह  पिछले छह महीने से  आर्थिक सहायता और विधवा पेंशन के लिए दर दर भटक रही है। इसके साथ ही पति की मौत के बाद ससुरालियों द्वारा प्रताडित करने के साथ ही घर से बाहर निकालने के लिए धमकाया जा रहा है। महिला की फरियाद पर यहंा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा उसे मौके पर ही दस हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराते हुए संबल योजना के तहत अन्य मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि महिला के मामले को दिखवा रहे है । यदि वह सम्बल की पात्रता सूची में शामिल है तो सीएमओ से तत्काल चार लाख  की सहायता देने की कार्यवाही की जाएगी । उसे तात्कालिक रूप से रेडक्रॉस से दस हजार रुपये की आर्थिक मदद दे दी गई है।


Woman poured petrol upset for financial assistance pleaded with administration महिला ने उड़ेला पेट्रोल आर्थिक सहायता के लिए परेशान प्रशासन से गुहार