इंदौर में सीएम से बोली महिला- भैय्या मेरे छोटी बहन को ना भुलाना, सीएम ने गाया एक हजारों में मेरी बहना है, सवाल 34% महिला वोटर्स का

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में सीएम से बोली महिला- भैय्या मेरे छोटी बहन को ना भुलाना, सीएम ने गाया एक हजारों में मेरी बहना है, सवाल 34% महिला वोटर्स का

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटने का शुभारंभ किया। मुख्य तौर पर वह विधानसभा एक में कई महिलाओं के घर गए और उन्हें यह पत्र बांटे। इस दौरान एक राजनगर में महिला ममता पगारे ने गाना गया- भैया मेरी छोटी बहन का ना भुलाना, यह गाते हुए वह भावुक हो गई, क्योंकि कोरोना में उनके भाई की मृत्यु हो चुकी है। इस दौरान सीएम ने उनके माथे पर हाथ रखा और गाना गया- फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमे संग रहना है। सीएम कई घरों में गए और बहनों के माथे पर हाथ रखा और उन्हें पत्र दिए। इस दौरान मोहल्ले में कई जगह पर रंगोली बनाई गई और आरती करके उनका स्वागत किया गया। 



इंदौर की 34 फीसदी महिला वोटर है लाड़ली बहना योजना में



आखिर सीएम और पूरी बीजेपी का इस योजना पर क्यों जोर है? इसकी सबसे बड़ी वजह है महिला वोटरों को अपने पाले में करना। इंदौर जिले की बात करें तो यहां नौ विधानसभा सीट है और इसमें 26 लाख से ज्यादा मतदाता है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 12.77 लाख है। अब इस लाड़ली बहना योजना की बात करें तो इंदौर जिले में कुल 4.39 लाख महिलाएं इस योजना में रजिस्टर्ड हुए हैं, यानि कुल महिला मतदाताओं की संख्या का 34 फीसदी। जो किसी भी विधानसभा में हार-जीत का फैसला करने के लिए पर्याप्त है। 



करीबी हार-जीत सीट में इस योजना की हितग्राही सबसे अहम



इंदौर में साल 2018 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से देखें तो सभी नौ विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के कुल वोटों का अंतर 1.53 लाख ही था, यानि इस योजना में रजिस्टर्ड महिला 4.39 लाख से काफी कम। विधानसभा एक, तीन, पांच, राउ, देपालपुर के साथ ही सांवेर और महू में बीजेपी इस योजना से महिला मतदाताओं को अपने पक्ष में कर खुद को मजबूत कर सकती है। इसमें से विधानसभा एक, देपालपुर और राउ अभी कांग्रेस के पास है। वहीं मुख्य चुनाव में सांवेर में भी कांग्रेस जीती थी, उपचुनाव में हार गई। विधानसभा दो और चार तो बीजेपी के गढ़ है। 



सांसद, विधायक, पार्षद भी योजना में जुटे



इस योजना के प्रचार के लिए सांसद शंकर लालवानी के साथ ही सभी विधायक, पार्षद भी जुट गए हैं। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सीएम के दौरे के समय लगातार उनके साथ रहे। वहीं सांसद लालवानी के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़ के मार्गदर्शन में पार्षद कंचन गिदवानी ने भी भी स्वीकृति पत्र बांटे। इस दौरान एकलव्य सिंह गौड़, श्यामलाल राजदेव, सांसज प्रतिनिधि विशाल गिदवानी व अन्य भी उपस्थित रहे।


CM Shivraj sang a song in Indore Ladli Bahna Yojana CM Shivraj Singh Chouhan सांसद-विधायक भी थे साथ महिलाओं ने गाया गाना लाड़ली बहना योजना सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में सीएम शिवराज ने गाया गाना women sang MP-MLAs were also there