सिवनी में महिलाओं ने किया विकास यात्रा का बहिष्कार, केवलारी में ग्रामीणों ने BJP विधायक राकेश पाल के सामने हंगामा कर जताया विरोध

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में महिलाओं ने किया विकास यात्रा का बहिष्कार, केवलारी में ग्रामीणों ने BJP विधायक राकेश पाल के सामने हंगामा कर जताया विरोध

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के धनोरा जनपद पंचायत की खुर्सीपार माल के ग्रामीणों ने भाजपा की विकास यात्रा का बहिष्कार करते हुए विरोध जताया। हाथों में पानी की खाली बर्तन लेकर पहुंची महिलाओं और पुरुषों ने केवलारी के भाजपा विधायक राकेश पाल के सामने जमकर हंगामा किया और नारे भी लगाए कि पानी नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी की समस्याओं को लेकर कई बार भाजपा विधायक राकेश पाल को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन उनकी समस्याएं आज भी जैसी की तैसी बनी हुई है। 



बता दें कि खुर्सीपार माल गांव के लोग आज भी पानी के लिए काफी मशक्कत करते हैं। गर्मी की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कभी मंत्री हरवंश सिंह का क्षेत्र रहे केवलारी में बड़ी संख्या में ट्यूबवेल खनन तो हुए थे लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में वे बंद पड़े हुए हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। खुर्सीपार माल गांव में भी शासन द्वारा कराए गए ट्यूबवेल का यही हाल है। महज एक हैंडपंप के जरिए ग्रामवासी अपनी जरूरत पूरी करते हैं, गर्मी के दिनों में वह भी कम पड़ जाता है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर की आरडीयू में पहुंचे आयुक्त निःशक्तजन के प्रतिनिधि, भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के लिए बयान



  • बीजेपी द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान विधायकों को इसी तरह जनता का विरोध भी सहना पड़ रहा है। दमोह में भी जबेरा विधायक को इसी तरह जनता की नाराजगी झेलनी पड़ी है। वहां तो लोगों ने विधायक द्वारा अभद्रता किए जाने की शिकायत भी थाने में दी है। वहीं बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भोलेभाले ग्रामीणों को बहकाकर जानबूझकर यात्रा का इस प्रकार विरोध करवा रहे हैं। 



    केवलारी विधायक राकेश पाल ने कहा कि क्षेत्र में जलसंकट की समस्या है। उसके निराकरण के लिए कई बार पीएचई के अधिकारियों को कह भी चुका हूं। इन गर्मियों में क्षेत्र की जनता को जलसंकट का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। बीजेपी सरकार में नल जल योजना के तहत लोगों को घर पर ही पानी की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही इलाके के लोगों को भी इस योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। 


    हंगामा कर जताया विरोध सिवनी में महिलाओं ने किया बहिष्कार विकास यात्रा का बहिष्कार protested by creating ruckus women boycotted in Seoni Boycott of Vikas Yatra सिवनी न्यूज़ Seoni News