बैतूल (Betul) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का अमला घर-घर जाकर वैक्सीनेशन (Vaccination) कर रहा है। इसी दौरान 27 सितंबर को एक महिला ने बवाल काट दिया। वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए महिला पहले तो स्वास्थ्य विभाग के अमले को भगवान महादेव के मंदिर में ले गई। इसके बाद भगवान शिव की प्रतिमा पर हाथ रखकर बोलीं की मेरे मालिक ने मुझे वैक्सीन लगवाने से मना किया है, मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगी। फिर महिला हाथ जोड़कर विभाग के लोगों से वैक्सीन न लगाने की मिन्नतें करती रही।
अचानक सिर में सवार हो गई देवी
जब मिन्नतें करने से स्वास्थ्य विभाग का अमला नहीं माना तो महिला जमीन पर लेटकर देवी आने का नाटक करने लगी। इस दौरान महिला ने जमीन पर एक के बाद कई बार पलटी खाई। यह पूरा मामला आठनेर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंबाला के नत्थू ढाना गांव का है।
यहां वैक्सीनेशन के लिए गए नोडल ऑफिसर दिनेश कोसले ने बताया कि महिला के घर में 4 सदस्य हैं और चारों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। हम उसे समझाने गए तो महिला बोलीं कि आप मेरे मालिक से बात कर लो, मुझे लगा कि यह अपने पति से बात करके आने वाली है लेकिन वह मंदिर ले गई, वहां मूर्ति पर हाथ रखने के बाद इस तरह बात करने लगी जैसे उसे देवी आ गई हो।
मेरे पति को इंजेक्शन का दंड मिला- महिला
महिला बोलीं कि यह मेरा मालिक मुझे मना कर रहा है। इस वजह से मैं इंजेक्शन नहीं लगवा रही हूं, नहीं तो मुझे इंजेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं, पूरी दुनिया ले रही है तो मुझे भी कोई घाटा नहीं था, पर मेरे को मेरा मालिक मना कर रहा है। नहीं तो मैं तुम्हारे हाथ थोड़ी जोड़ती। मेरे पति को इंजेक्शन लगाया था, उसी का दंड है कि वह बीमार पड़ गया। महिला की जिद के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले को वैक्सीन लगाए बगैर लौटना पड़ा।