छिंदवाड़ा. सोमवार से स्वास्थ्य विभाग का तीन दिन का वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। इस दौरान छिंदवाड़ा के चिट्टी बुढेना गांव में जब स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लगवाने गए उस दौरान उन्हें बंधी बना लिया गया। इसका कारण वैक्सीन लगने के बाद महिला का बीमार होना था।
55 लोगों का हुआ टीकाकरण
छिंदवाड़ा में रविवार को 55 लोगों को वैक्सीन लगी, जिसके बाद रात में एक ग्रामीण महिला बीमार हो गई। उसे उलटियां होने लगी। इसके बाद महिला के इलाज के लिए स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंचे, इनके साथ ही CHO और ANM भी वहां आए। महिला का बीपी चेक किया और उलटियां होने की वजह से बीपी डाउन आ रहा था।
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हम दवाइयां दे देते हैं फिर वह ठीक हो जायेगी। इस पर गांव वाले कहने लगे जब तक मरीज ठीक नहीं हो जाता, आप लोग कहीं नहीं जाओगे। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई।
100 डायल से मिली मदद
पुलिस ने बताया कि जब दोनों पक्षों में इसको लेकर बहस होने लगी तब डायल 100 को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने के बाद महिला स्वस्थ्य कर्मियों को जाने दिया। इस मामले में थाना हर्रई में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।