मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी जिला अस्पताल में एक बार फिर नसबंदी शिविर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। नसबंदी शिविर में महिलाओं को ठंडे फर्श पर जमीन पर ही लिटा दिया गया। जिला अस्पताल में पहले भी ऐसा हुआ था, तब मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था। इस बारे में जब अस्पताल के सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो वे बिना जवाब दिए गायब हो गए।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी- CMHO
जब इस मामले में सीएमएचओ को बताया गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो बहुत शर्मनाक है। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा और ये भी सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो।
ये खबर भी पढ़िए..
जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती
शिवपुरी जिला अस्पताल में ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार इस तरह की लापरवाही सामने आती रही हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों की लापरवाही पर पर्दा डालने का सिलसिला जारी रहता है। दोषियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती और जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती करके इतिश्री कर ली जाती है।