शिवपुरी के जिला अस्पताल में नसबंदी शिविर में महिलाओं को जमीन पर लिटाया, सिविल सर्जन जवाब दिए बिना गायब; CMHO बोले- जांच करेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शिवपुरी के जिला अस्पताल में नसबंदी शिविर में महिलाओं को जमीन पर लिटाया, सिविल सर्जन जवाब दिए बिना गायब; CMHO बोले- जांच करेंगे

मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी जिला अस्पताल में एक बार फिर नसबंदी शिविर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। नसबंदी शिविर में महिलाओं को ठंडे फर्श पर जमीन पर ही लिटा दिया गया। जिला अस्पताल में पहले भी ऐसा हुआ था, तब मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था। इस बारे में जब अस्पताल के सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की गई तो वे बिना जवाब दिए गायब हो गए।



दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी- CMHO



जब इस मामले में सीएमएचओ को बताया गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो बहुत शर्मनाक है। इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा और ये भी सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो।



ये खबर भी पढ़िए..



मध्यप्रदेश में पेंशनर्स को मिलेगी 33 प्रतिशत महंगाई राहत, 5 प्रतिशत बढ़ा DR; वित्त विभाग से आदेश जारी



जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती



शिवपुरी जिला अस्पताल में ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार इस तरह की लापरवाही सामने आती रही हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों की लापरवाही पर पर्दा डालने का सिलसिला जारी रहता है। दोषियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती और जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती करके इतिश्री कर ली जाती है।


शिवपुरी के जिला अस्पताल में लापरवाही CMHO said will investigate civil surgeon did not answer Women lie on ground in sterilization camp Negligence in district hospital Shivpuri शिवपुरी न्यूज सीएमएचओ बोले जांच करेंगे सिविल सर्जन ने नहीं दिया जवाब नसबंदी शिविर में महिलाओं को जमीन पर लिटाया
Advertisment