रीवा. यहां से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली, ना ही मौत के बाद शव वाहन नसीब हुआ। मजबूरन घर की महिलाएं लाश को कंधों पर टांगकर 5 किलोमीटर दूर अपने घर ले गई। सरकारी सिस्टम इस पूरी घटना को तमाशबीन होकर देखता रहा। इस घटना पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
17 साल @ChouhanShivraj जी की सरकार का चिंतन का परिणाम ? https://t.co/BifUFVyqnq
— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 30, 2022
ये है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, रीवा (Reewa viral video) के महसुआ गांव में मोलिया केवट की तबीयत खराब थी। परिजन ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई। महिला की हालात को देखते हुए परिजन खाट पर टांगकर रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
परिजन ने वृद्धा की मौत के बाद डॉक्टर से शव वाहन की जानकारी मांगी। इस पर सभी ने मना कर दिया। इसके बाद घर की 4 महिलाओं और एक बच्ची ने बुजुर्ग महिला के शव को खाट पर रखा और 5 किमी दूर गांव के लिए निकल पड़े। रास्ते में किसी ने महिलाओं की मदद नहीं की। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला मुख्यालय में सिर्फ रेडक्रॉस के द्वारा शव वाहन उपलब्ध कराया जाता है। बाकी कहीं शव ले जाने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान की यह तस्वीर शिवराज सरकार के सुशासन की वास्तविकता बया कर रही है…
माँ की डेथ बॉडी को बेटियों का चारपाई पर कंधा, ना एंबुलेंस ,ना सरकारी मदद….
पाँच किमी. की दूरी ऐसे ही तय की… pic.twitter.com/YaxK2M8dWq
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 29, 2022
कांग्रेस- सरकार के चिंतन का परिणाम: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने लिखा कि 17 साल शिवराज जी की सरकार के चिंतन का परिणाम है। वहीं, नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान की यह तस्वीर शिवराज सरकार के सुशासन की वास्तविकता बयां कर रही है।