उज्जैन में महिला ठग: घरेलू हिंसा के पर्चे बंटवाती, पैसे-वाले बुजुर्गों को देती शादी का झांसा

author-image
एडिट
New Update

उज्जैन में महिला ठग: घरेलू हिंसा के पर्चे बंटवाती, पैसे-वाले बुजुर्गों को देती शादी का झांसा

उज्जैन. यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ट्रस्ट में रुपए लेकर फर्जी भर्तियां करने के मामले में गिरफ्तार शिरीन हुसैन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। वह हिंदू इलाकों में बांटती पर्चे बंटवाती और घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को शिकायत करने के लिए कहती। जैसे ही महिला उसके पास शिकायत के लिए आती, वह परिवार से ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती। पैसे वाले बुजुर्गों को शादी का झांसा देती। पहलपे तो वह उनकी शादी करवाती उसके बाद न युवतियो से कहकर FIR दर्ज कराती। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह मुस्लिम लड़कों को शादी के लिए हिंदू लड़कियों से मिलवाती।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शिरीन हुसैन को रविवार,12 सितंबर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने उसे शनिवार को उसके नागझिरी वाले घर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को शिरीन के घर पहुंचकर छानबीन की। यहां से पुलिस को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले। वह खुद को ट्रस्ट की महासचिव बताती थी, जबकि उसे बहुत पहले ही इस पह से बर्खास्त कर दिया गया था।

द सूत्र the sootr उज्जैन में लेडी ठग के मामले में खुलासा