ग्वालियर में PWD ने अस्पताल की जिस बिल्डिंग को काम पूरा हुआ बताकर प्रबंधन को सौंपा, उसकी चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में PWD ने अस्पताल की जिस बिल्डिंग को काम पूरा हुआ बताकर प्रबंधन को सौंपा, उसकी चौथी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत

देव श्रीमाली, GWALIOR. गजराराजा मेडिकल कॉलेज और जयारोग्य चिकित्सा समूह के समीप निर्माणधीन एक हजार बिस्तर के अस्पताल में चौथी मंजिल पर काम करते समय एक मजदूर नीचे गिर गया जिसकी मौत होने के बाद हड़कंप मच गया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस अस्पताल के निर्माण कार्य को पूर्ण बताकर पिछले सप्ताह ही पीडब्ल्यूडी ने इस बिल्डिंग को अस्पताल प्रबंधन को सौंपा था। सवाल ये उठ रहा है कि जब निर्माण पूरा हो चुका है तो इसमें काम क्या चल रहा है।



बिल्डिंग से नीचे गिरकर मजदूर की मौत



ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में जयारोग्य चिकित्सालय के पास निर्माणाधीन 1 हजार बिस्तर के अस्पताल में निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की बिल्डिंग के चौथे माले से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। बताया गया कि जब उमरिया जिले का रहने वाला मजदूर सूरज कुमार चौथे माले पर काम कर रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वो बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा। इसके बाद वहां काम कर रहे हैं उसके अन्य परिजन और साथ ही मजदूर उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



परिजन ने ठेकेदार पर लगाए लापरवाही के आरोप



मृतक सूरज कुमार उमरिया जिले का रहने वाला था और अपने पिता और अन्य भाई-बंधुओं के साथ 1 हजार बिस्तर के नए अस्पताल में मजदूरी करने आया हुआ था। मजदूर की मौत के मामले में परिजन ने भवन ठेकेदार पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। फिलहाल कंपू थाना पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मजदूर निर्माण कार्य के दौरान कैसे गिरा अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर ही है।


Gwalior News ग्वालियर की खबरें accident in new hospital building Gwalior Worker dies after falling from building pwd told that the building work is done ग्वालियर में नए अस्पताल में हादसा नए अस्पताल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत पीडब्ल्यूडी ने काम पूरा बताकर सौंप दी थी बिल्डिंग