Damoh. दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप संचालित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में कार्य कर रहे श्रमिक की शुक्रवार सुबह रोटावेटर में फसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी तत्काल सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्र को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने श्रमिक का शव टुकड़ों में बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।
पौधों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
कृषि विज्ञान अधिकारी डॉ मनोज अहिरवार ने बताया की उनके कार्यालय में खोजा खेड़ी निवासी 56 वर्षीय नंदराम पटेल पिछले 15 वर्षों से श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे। आज सुबह ट्रेक्टर में रोटावेटर की सहायता से कृषि विज्ञान केंद्र में कार्य कर रहा चल रहा था। नंदराम पटेल रोटावेटर के साथ ही चल रहे थे इसी दौरान उन्होंने पौधों को रोटावेटर से बचाने का प्रयास किया जिसमें उनका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर के अंदर चले गए। वहां मौजूद कर्मचारियों ने जैसे ही देखा तत्काल चालक को बोलकर ट्रैक्टर रुकवाया गया और जब रोटावेटर देखा तो उसमें अंदर श्रमिक बुरी तरह फंस चुका था। तत्काल ही देहात थाना पुलिस, सागर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक नंदराम पटेल की मौत हो चुकी थी।
हादसा या लापरवाही
रोटावेटर को खोल कर अंदर से शव बाहर निकाला गया जो टुकड़ों में बाहर निकला। मृतक के बेटे राम गोपाल पटेल ने बताया कि पिता प्रतिदिन खोजाखेड़ी से सागर नाका अप डाउन करते थे और कृषि विज्ञान केंद्र में श्रमिक के पद पर थे। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि पिता की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई है। जब मौके पर पहुंचे तो पिता का शव उन्हें मिला । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस दौरान सहायक कृषि यंत्री राशि श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी रही। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।