खुदाई में 8 मजदूरों को मिला करोड़ों का खजाना, सोने के सिक्के और गहने मिले; बंटवारे ने पहुंचाया जेल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
खुदाई में 8 मजदूरों को मिला करोड़ों का खजाना, सोने के सिक्के और गहने मिले; बंटवारे ने पहुंचाया जेल

DHAR. खजाने को हमेशा छुपाकर और बचाकर रखा जाता था। ऐसा करने से लोग खुश और सुखी रहते हैं। जो इस बात को नहीं मानता उसके लिए खजाना ही समस्या खड़ी कर देता है। इसका सटीक उदाहरण धार जिले में देखने को मिला है। धार में नालछा दरवाजा इलाके के पास चिटनीस चौक में शिवनारायण राठौड़ का मकान दो हिस्सों में बना हुआ है। मकान के एक हिस्से को तोड़ा जा रहा है। इसी दौरान मजदूर के पास अचानक पैसे आने की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस ने खोजबीन की। पुलिस को पता चला कि मकान तोड़ने का काम करने वाले आठ मजदूरों को खजाना मिला है। फिर क्या था पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।




पुलिस ने आठ मजदूरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आठ मजदूरों को गिरफ्तार किया है।




यह है पूरा मामला



धार शहर के व्यापारी शिवनारायण राठौड़ के एक जर्जर मकान की खुदाई का काम किया जा रहा था। इस काम को करने वाले मजदूरों को खुदाई के दौरान सोने के आभूषणों और गिन्नियों (सिक्का) से भरी मटकी मिली। अगले दिए एक लोहे का कलश मिला। इन दोनों मटकों में सोने की चैन और 87 गिन्नियां मिलीं। एक साथ इतना बड़ा खजाना देख मजदूरों के मन में लालच जाग उठा और उन्होंने मकान मालिक को बताए बिना इसे आपस में बांट लिया। कुछ दिनों तक तो मजदूर सोना बेचकर खुशी-खुशी दिन गुजार रहे थे, लेकिन उनके बेतहाशा खर्चों ने उन्हें पुलिस के निशाने पर ला दिया। जब मजदूरों ने खजाने के राज से पर्दा उठाया तो लोग हैरान रह गए। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि जिस घर में खुदाई की जा रही थी, मकान मालिक उसी मकान के दूसरे हिस्से में रह रहा था और उसे घर में खजाना मिलने की खबर तक नहीं हुई। जर्जर भवन तोड़ते समय मजदूरों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की सोने की 87 गिन्नियां और जेवर मिले थे। जिसे मजदूरों ने गुपचुप तरीके से आपस में बांट लिया था।



ऐसे हुआ खुलासा



आठ मजदूरों ने आपस में मिलकर सारा सोना आपस में बांट लिया। इसके बाद एक मजदूर ने अपने हिस्से का कुछ सोना बेचकर उधारी चुका दी और नई बाइक खरीद कर ले आया। इन आठ मजदूरों में से कई रोज शराब पीने लगे। इन्हीं में से एक ने नशे की हालत में खजाना मिलने की बात लोगों को बता दी। ये मजदूर पहले से ही पुलिस की निगरानी में थे। इससे पुलिस को एक ठोस सबूत मिल गया। पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि मकान तोड़ने के दौरान मजदूरों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत का खजाना मिला है। स्थानीय टीआई समीर पाटीदार ने बताया कि 28 अगस्त को शाम 7.30 बजे तक पुलिस 4 लोगों को थाने ले आई थी। बाद में अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी।


Workers found treasure in Dhar police confiscated the treasure treasure found in Shivnarayan Rathod's house treasure found in Madhya Pradesh news of Dhar news of treasure धार में मजदूरों को मिला खजाना पुलिस ने खजाने को जब्त किया शिवनारायण राठौड़ के घर में मिला खजाना मध्यप्रदेश में निकला खजाना धार की खबर खजाने की न्यूज