New Update
सागर में दुनिया का सबसे बड़ा चतुर्मुखी जिनालय (जैन मंदिर) बनाया जा रहा है। खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ में बन रहा ये मंदिर तीन मंजिला होगा। मंदिर की ऊंचाई 216 फीट रहेगी। मंदिर के चारों तरफ 94 फीट चौड़ी 19 सीढ़ियां बनेंगी। निर्माण कार्य साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
ये है खासियत
- मंदिर के निर्माण में गुजरात के भुज का पीला पत्थर और राजस्थान के बयाना का लाल पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है।