ग्वालियर में ईरानी ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने लगाया दोहरा शतक, लॉर्डस की तर्ज पर घंटा बजाकर शुरू हुआ मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में ईरानी ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने लगाया दोहरा शतक, लॉर्डस की तर्ज पर घंटा बजाकर शुरू हुआ मैच

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में एक बार फिर दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना। ईरानी ट्राफी के मुकाबले में शेष भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाया था।



यशस्वी जायसवाल ने लगाया दोहरा शतक




— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2023



आज से यहां 5 दिवसीय ईरानी ट्रॉफी के तहत मध्यप्रदेश और शेष भारत की टीमों के बीच मुकाबला शुरू हुआ। इस मैच में यशस्वी ने अपने दोहरे शतक के जरिए अपनी टीम का स्कोर 381 पर पहुंचा दिया। उनके साथ अभिमन्यु ईश्वरन ने भी शतक जड़ा। अभिमन्यु ने 154 रन बनाए। वहीं शेष भारत के कप्तान मयंक अग्रवाल मात्र 2 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने पर इन्द्रजीत बाबा 3 रन और सौरभ कुमार शून्य पर खेल रहे थे।



शेष भारत ने जीता टॉस



आज सुबह शेष भारत के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मयंक मात्र 2 रन पर आवेश खान की गेंद पर हिमांशु खत्री को कैच दे बैठे। वहीं इसके बाद खेलने आए यशस्वी जायसवाल ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यशस्वी ने 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 213 रन बनाए। यशस्वी आवेश खान की सीधी आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरे विकेट के लिए जायसवाल और ईश्वरन ने 300 रन की पार्टनरशिप की। अभिमन्यु ईश्वरन ने 154 रन की पारी खेली, उन्हें सारांश जैन ने रन आउट किया। अभिमन्यु ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 2 छक्के जड़े।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में पहले ही दिन ढाई घंटे में ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के भी 4 विकेट गिरे, कंगारुओं को 47 रन की बढ़त; पिच पर उठे सवाल



बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी



कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में ईरानी ट्रॉफी का मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे थे। आयोजक ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन को व्यवस्था जमाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।



लॉर्ड्स की तरह घंटा बजाकर शुरू हुआ मैच



रूप सिंह स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी के मुकाबले की शुरुआत भी घंटा बजाकर की गई। ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता और कोच चन्द्रकांत पंडित ने घंटा बजाया। इस मौके पर जीडीसीए सचिव संजय आहूजा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि लॉर्डस इंग्लैंड में मैच की शुरुआत घंटा बजाकर ही की जाती है। उसी तरह आज इंदौर टेस्ट मैच और ग्वालियर में ईरानी ट्राफी मुकाबले की शुरुआत भी घंटा बजाकर की गई।


yashasvi jaiswal यशस्वी जायसवाल Irani Trophy ईरानी ट्रॉफी Irani Trophy in Gwalior Yashasvi Jaiswal hits double century match started at the bell ग्वालियर में ईरानी ट्रॉफी यशस्वी जायसवाल ने लगाया दोहरा शतक घंटा बजाकर शुरू हुआ मैच