खेलो इंडिया में एमपी की महिला हॉकी टीम सेमी फाइनल जीती, मैच देखने यशोधरा राजे भी पहुंचीं, पूरा 70 मिनट का खेल देखा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
खेलो इंडिया में एमपी की महिला हॉकी टीम सेमी फाइनल जीती, मैच देखने यशोधरा राजे भी पहुंचीं, पूरा 70 मिनट का खेल देखा

देव श्रीमाली, GWALIOR. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश की लड़कियों की हॉकी टीम का विजय अभियान जारी है। आज (9 फरवरी) सुबह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अचानक मैच देखने पहुंच गईं। उनकी मौजूदगी में यहां कंपू खेल परिसर स्थित हॉकी अकादमी में खेले गए सेमी फाइनल मैच में मध्यप्रदेश की गर्ल्स टीम ने पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखकर हरियाणा की टीम पर 2-0 से जीत से हासिल की। यशोधरा ने पूरा मैच देखा।



दोनों टीमों से लिया परिचय 



खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय लिया। इस अवसर पर कलेक्टर 

अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दी।



ये खबर भी पढ़िए...






मैच देखकर खेलमंत्री ने किया उत्साहवर्धन



शोधरा राजे सिंधिया मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए सुबह से आखिर तक मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सालों की मेहनत से खेलों के लिए तैयार हुई उत्कृष्ट अधोसंरचना और खेल सुविधाओं की बदौलत मध्यप्रदेश को पॉपुलर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली है। उन्होंने कहा साई (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) सहित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने आए खिलाड़ियों, कोच और ऑफिशियल्स ने मध्यप्रदेश में मिली सुविधाओं की सराहना की है। सिंधिया ने कहा मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार लगातार जारी रहेगा।

 


Khelo India Youth Games MP News एमपी न्यूज मैच में पहुंची यशोधरा राजे एमपी की महिला हॉकी टीम जीती खेलो इंडिया यूथ गेम्स Yashodhara Raje reached match MP women hockey team won