छिंदवाड़ा जाने के लिए जबलपुर से पकड़ सकते हैं ट्रेन, 7 साल बाद रेल रूट से कनेक्ट हुए ये दो शहर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा जाने के लिए जबलपुर से पकड़ सकते हैं ट्रेन, 7 साल बाद रेल रूट से कनेक्ट हुए ये दो शहर

Jabalpur. जबलपुर से छिंदवाड़ा तक का सफर अब तक सड़क मार्ग से ही किया जा रहा था, लेकिन अब रेल रूट से भी ये दोनों शहर जुड़ गए हैं। 7 साल बाद जबलपुर रेल रूट से छिंदवाड़ा से जुड़ने जा रहा है। पहले जबलपुर से नैनपुर के रास्ते छिंदवाड़ा तक छोटी लाइन यानि नैरोगेज ट्रेन चलती थी। रेल मंत्रालय ने इसे ब्राडगेज में तब्दील कर दिया। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में इस रूट का लोकार्पण करने जा रहे हैं। 



पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से छिंदवाड़ा के बीच रेल संपर्क बहाल करने के लिए रीवा से इतवारी के बीच 3 दिन चलने वाली एक्सप्रेस को पूरे सात दिन करते हुए 4 दिन वाया छिंदवाड़ा चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अभी यह ट्रेन नैनपुर से बालाघाट-गोंदिया होकर इतवारी जा रही है। इसी ट्रेन का विस्तार कर वाया नैनपुर से छिंदवाड़ा ट्रेन पर इसका संचालन किया जाएगा। इस रूट पर साल 2015 तक नैरोगेज ट्रेन चलाई जाती थी। जिसे ब्राडगेज प्रोजेक्ट के कारण बंद कर दिया गया था। जिस कारण जबलपुर से छिंदवाड़ा के बीच रेल संपर्क खत्म हो गया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह की बेटी की कार दुर्घटनाग्रस्त, डुमना एयरपोर्ट जाते वक्त हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती



  • वंदेभारत ट्रेन हाथ से फिसली



    प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर जबलपुर को एक वंदे भारत ट्रेन मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी इस पर पेंच फंसा हुआ है। लंबे समय से जबलपुर-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन की जरूरत महसूस की जा रही थी। फिर रीवा-इंदौर ट्रेन का प्रस्ताव भी सामने आया, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी भी प्रस्ताव पर निर्णय नहीं हो पाया है। 



    इनका लोकार्पण करेंगे पीएम



    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में बीना-कोटा रेलखंड के दोहरीकरण, गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही छिंदवाड़ा-मंडला फोर्ट रेलखंडत्र विद्युतीकृत बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेलखंड के साथ-साथ विद्युतीकृत महोबा-खजुराहो, उदयपुरा रेलखंड का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रीवा इतवारी, छिंदवाड़ा एवं नैनपुर, नैनपुर- छिंदवाड़ा ट्रेनों को भी पीएम हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ PM will inaugurate Jabalpur-Chhindwara connected by rail route Vande Bharat not found रेल रूट से कनेक्ट जबलपुर-छिंदवाड़ा PM करेंगे लोकार्पण वंदेभारत नहीं मिली