रतलाम. जिले (Ratlam) में नामली थाना इलाके के गांव पल्दुना में एक युवक टॉवर के ऊपर चढ़ गया। वह जोर जोर से चिल्लाकर हंगामा करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने घबराकर पुलिस को खबर की। पुलिस गांव में पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को टॉवर (Tower) से उतारा। गांव में दो घंटे तक युवक का हाईवॉल्टेज ड्रामा चलता रहा। युवक को उतारकर पुलिस ने टॉवर पर चढ़ने का कारण पूछा तो वह बोला कि 'टॉवर पर चढ़ू या उतरू मेरी मर्जी।'
सख्ती दिखाई तो मांगने लगा मांफी
ग्रामीणों के मुताबिक, युवक नशे में धुत था। पुलिस जब उसे उतारकर अपने साथ ले जा रही तो उसने हंगामा किया। पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो युवक हाथ जोडक़र माफी मांगने लगा। बाद में उसे छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में सोयाबीन कटाई के लिए आदिवासी अंचल से मजदूर आते हैं। प्रभु मईड़ा भी इन्हीं में से एक है जिसने करीब एक सप्ताह पहले भी नशे में लोगों से पैसे मांगते हुए कुछ दुकानों और मकानों पर पत्थरबाजी की थी।