नेताजी की गुंडागर्दी: पहले सरेराह पीटा, बाद में थूक चाटने को मजबूर किया; 12 घंटे बाद कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
नेताजी की गुंडागर्दी: पहले सरेराह पीटा, बाद में थूक चाटने को मजबूर किया; 12 घंटे बाद कार्रवाई

सतना. नागौद से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके शशांक सिंह अपने एक साथी के साथ पहले युवक पीटा। जब उनका गुस्सा ठंंडा नहीं हुआ तो उन्होंने उसे थूक चाटने को मजबूर किया। युवक ने जान बचाने के लिए थूक भी चाटी। मामला तीन दिन पुराना। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई।

कर्ज न चुकाने पर लाठी डंडे से पीटा

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शशांक सिंह से संतोष पांडेय ने कुछ पैसे उधार(Loan) लिए थे। पैसे देने में असक्ष्म होने की वजह से प्रत्याशी शशांक सिंह ने उन्हें पहले साथी के साथ पीटा। दोनों ने उसे लाठी डंडे(stick) के साथ पीटा। इसके बाद उन्होंने संतोष को थूक चाटने(Lick the split) के लिए मजबूर किया। डर के मारे संतोष ने प्रत्याशी की थूक भी चाटी। फिर उसे दूसरी जगह ले गए। इसके बाद फिर से मारपीट(fracas) की।

पुलिस ने नहीं कार्रवाई

संतोष ने नागौद थाना में अपहरण (Kidnapping)और मारपीट का मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एनसीआर काटकर मामले को ठंडा छोड़ दिया गया। इसके बाद संतोष ने एडिशनल एसपी से शिकायत की। SP  की डांट के बाद नागौद पुलिस (Police) की नींद(Sleep) टूटी और उन्होंने आरोपियों(Criminal) को गिरफ्तार किया।  

आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

एसपी के हस्तक्षेप के बाद तीसरे दिन पीडि़त व्यवसायी संतोष पांडेय पुत्र दोलतराम पांडेय 33 निवासी उरदान थाना नागौद की शिकायत पर नागौद थाना में मुख्य आरोपी शशांक सिंह सहित उसके तीन साथियों पर धारा 365, 386, 341, 294ए,323, 500, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चारों आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया। 

Madhya Pradesh young man lick him to spit forced to lick the spit सतना young man was beaten satna थूक चाटने को मजबूर किया मघ्यप्रदेश