रतलाम में चाकूओं से हमले में भतीजे की मौत, गंभीर रूप से घायल चाचा को किया इंदौर रेफर, मृतक के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रतलाम में चाकूओं से हमले में भतीजे की मौत, गंभीर रूप से घायल चाचा को किया इंदौर रेफर, मृतक के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

आमीन हुसैन, RATLAM. दीनदयाल नगर क्षेत्र में बाजना बस स्टैंड के पास कुछ युवकों ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे रिश्ते में चाचा-भतीजे घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भतीजे की मौत हो गई। वहीं चाचा को गंभीर रूप से घायल होने पर इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय अजहर पुत्र हुसैन शाह निवासी बाजना बस स्टैंड और उसका भतीजा 20 वर्षीय सोहेल पिता मंगतू शाह दीनदयाल नगर क्षेत्र में एक मित्र के यहां विवाह कार्यक्रम में गए थे। ये लोग वापस घर आ रहे थे। तभी शंकर, रीतेश व उनके साथियों ने इन्हें रोका व विवाद करते हुए चाकू से वार कर दिए। 



जिला अस्पताल में बनी हंगामे की स्थिति 



जिला अस्पताल में सोहेल की मौत होने पर आक्रोशित परिजन अस्पताल पहुंचे व आरोपितों पर सख्त करवाई की मांग करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। वे घटना पर आक्रोश जताते हुए रोष व्यक्त करने लगे। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। हंगामा बढ़ता देख एसपी अभिषेक तिवारी, सीएसपी हेमंत चौहान, डीडी नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई, सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला, थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव मौके पर पहुंचे। 



ये खबर भी पढ़ें...






मृतक के परिजनों ने डेढ़ घंटे शव को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम 



चाकूबाजी की वारदात में एक युवक की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। 10 फरवरी, शुक्रवार की दोपहर को मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को जब सीएसपी हेमंत चौहान ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलता हुआ वीडियो दिखाया, तब जाकर परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और वे शव को लेकर कब्रिस्तान की और रवाना हुए। 




 


MP News एमपी न्यूज Knife attack Ratlam nephew death uncle referred Indore traffic jam road रतलाम में चाकूबाजी भतीजे की मौत चाचा इंदौर रेफर सड़क पर चक्काजाम