भोपाल में युवक जिम करके निकला, चाय पीते हुए खांसी आई और बेहोश होकर गिर पड़ा, डॉक्टर्स ने बताया हार्ट अटैक से मौत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में युवक जिम करके निकला, चाय पीते हुए खांसी आई और बेहोश होकर गिर पड़ा, डॉक्टर्स ने बताया हार्ट अटैक से मौत

BHOPAL. भोपाल के ऐशबाग इलाके में जिम करके निकले युवक की मंगलवार, 11 अप्रैल को हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक वर्कआउट के बाद अपने दोस्त के साथ चाय पी रहा था, तभी अचानक से खांसी आई और बेहोश होकर गिर सड़क पर गिर पड़ा। आनन-फानन में दोस्त उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की बात कहकर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे पीपुल्स हॉस्पिटल ले गए। जहां पर डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस तरह हो रही युवाओं की मौत से लोगों में चिंताएं बढ़ रही हैं।



कॉम्पिटीशन की कर रहा था तैयारी



एएसआई बाबूजी माथुर ने बताया कि न्यू अशोका गार्डेन का रहने वाला सौरभ मीना (27) पुत्र जयराम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मंगलवार, 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे के करीब अप्सरा कॉम्प्लेक्स स्थित वर्क आउट मास्टर जिम से एक्सरसाइज करके निकला। तभी दोस्त नितेश आनंद मिल गया। उसने चाय पीने के लिए कहा जिस पर सौरभ ने मना कर दिया। नितेश अकेले चाय लेकर आया और दोनों बातचीत करने लगे।



ये भी पढ़ें...








खांसी आई और बेहोश होकर गिर पड़ा



इस दौरान सौरभ ने जोर से खांसा तो उसने इतना ध्यान नहीं दिया, लेकिन अगले ही सेकंड में वो धड़ाम से गिरकर बेहोश हो गया। आनन-फानन में नितेश घर पर सूचना देने के साथ ही उसे पास के एक अस्पताल ले गए। जहां पर मौके से परिजन भी आ गए। जहां पर डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की बात कहकर चरक अस्पताल भेज दिया। इसके बाद चरक अस्पताल ने उसे पीपुल्स अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।



अनियमित और ज्यादा वर्कआउट भी हार्ट अटैक की वजह!



डॉक्टर्स का मानना है कि अनियमित और ज्यादा वर्कआउट भी कभी कभी हार्ट अटैक की वजह बन जाता है। पैन मैक्स कार्डिएक साइंसेज में कैथ लैब के प्रमुख निदेशक और प्रमुख डॉ. विवेक कुमार कहते हैं, अनियमित व्यायाम से दिल का दौरा पड़ सकता है, इसलिए बिना प्रशिक्षण के व्यायाम नहीं करना चाहिए उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल, मुरादाबाद के सीनियर कंसल्टेंट और ‘इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट’ डॉ. विजया कुमार कहते हैं, हां, ज्यादा व्यायाम करने से कोरोनरी वाहिकाओं में जमी परत फट सकती है, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Youth dies of heart attack in Bhopal youth dies after gym cough dies while drinking tea भोपाल में हार्ट अटैक से युवक की मौत जीम करके निकले युवक की मौत चाय पीते में खांसी से मौत