ग्वालियर में सिर्फ आठ हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही मार दी गोली ,मौत

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में सिर्फ आठ हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही मार दी गोली ,मौत

GWALIOR.ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना इलाके के शिव कॉलोनी में देर रात एक युवक की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई गोली मारने वाला और कोई नहीं मृतक का दोस्त था और ₹8000 के मामूली लेनदेन के विवाद में आरोपी ने युवक को देसी कट्टे से गोली मार दी घटना के बाद आनन-फानन में गोली लगने से घायल हुए युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा कर विवेचना शुरू कर दी है। मृतक के दोस्त पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



घर से बुलाकर मारी गोली 



     टीआई थाना गोला मंदिर आसिफ मिर्जा बेग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिव कॉलोनी में रहने वाला विकास यादव रात 11:00 बजे के करीब अपने घर में खाना खा रहा था तभी उसके दोस्त मंतोष झा ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया जिसके बाद दोनों के बीच पास की एक दुकान के बाहर झगड़ा होने लगा झगड़े की आवाज सुनकर विकास यादव की पत्नी भी मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि मंतोष झा ने देसी कट्टे से विकास को गोली मार दी और अपनी एक्टिवा गाड़ी से मौके से फरार हो गया। 



आरोपी फरार 



मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए विकास को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है शुरुआती जांच पड़ताल में पता लगा है कि ₹8000 के लेनदेन के विवाद में आरोपी ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है पुलिस फिलहाल उसकी तलाश में लगी है।


the temple of Thana Gola the murder in Gwalior the murder of eight thousand the friend shot the friend The murder of a young man in Gwalior ग्वालियर में हत्या थाना गोला का मंदिर दोस्त ने गोली मारकर की आठ हजार की हत्या ग्वालियर में युवक की हत्या