/sootr/media/post_banners/decf25021540eca2e1c38f83450975d0561d48d4c0abd366c1f298c5935fca0a.jpeg)
UJJAIN. उंडासा गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड कर ली। वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक की उसके ससुर से अनबन चल रही थी। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। इस कारण युवक ने जान देने का फैसला किया। युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक ने सुसाइड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पत्नी और ससुर के सामने दी थी जहर खाने की धमकी
सुसाइड करने वाले युवक की पहचान रोहित (22) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित के ससुराल वाले उसके घर आए थे। किसी बात को लेकर रोहित और उसके ससुराल वालों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद रोहित के ससुर ने अपनी बेटी को अपने घर ले जाने का फैसला किया। रोहित ने इसी समय जहर खाने की बात कही थी।
ये खबर भी पढ़ें...
मजदूरी करता था युवक
पत्नी के जाने के बाद रोहित ने लाइव आकर कैमरे के सामने जहर खा लिया। उसने अपने एक दोस्त को सुसाइड का वीडियो भी भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था और उसकी शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी। मामले में पुलिस ने बताया कि थाना चिमनगंज के अंतर्गत एक लाइव वीडियो सामने आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। युवक का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या दिख रहा है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ में जहर की बोतल है। इसमें से युवक कुछ दवा की गोलियों को निकालकर खा लेता है। युवक के परिवारजनों को इस सुसाइड की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद मिली। परिवार के लोग युवक को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।